IPL 2023: मुंबई की जीत से संजू सैमसन की टीम को बड़ा नुकसान, इन टीमों का बिगड़ा समीकरण, देखें नई लिस्ट

बीते दिन यानी कि 12 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2023) के अंतर्गत खेले गए टूर्नामेंट के 57 वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने गुजरात टाइटंस(GT) को 27 रनों से हरा दिया है। मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक 12 मुकाबले खेल का 7‌जीत अर्जित कर ली हैं।

ऐसे में अब उसकी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं। गुजरात को हराने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

अभी भी उसकी टीम को कुल 2 मुकाबले और खेलने हैं। अगर यहां पर वह अपने दोनों मैच जीत लेती है तो वह प्लेऑफ में जगह बना लेगी। अगर एक मुकाबला जीती है और एक में हार जाती है तो उसे अन्य टीमों के परिणामों पर डिपेंड रहना होगा।

उधर, मुंबई से हारने के बाद भी गुजरात टाइटंस की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है। उसने अब तक आठ मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ ही 16 अंक प्राप्त कर लिए हैं।

मुंबई की जीत से रॉयल्स को हो गया नुकसान

आपको बताते चलें कि गुजरात टाइटल पर मुंबई इंडियंस की 27 रनों की जीत के बाद आईपीएल की अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स को एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है। मुंबई इंडियंस के तीसरे स्थान पर पहुंचने से राजस्थान चौथे पायदान पर लुढ़क गई है। मुंबई इंडियंस की जीत के बाद कई टीमें सोच में पड़ गई हैं।

उन टीमों की टेंशन ज्यादा बढ़ गई है जो अधिक से अधिक 16 अंक ही प्राप्त कर सकती हैं। ऐसी टीमों की बात करें तो पंजाब, बेंगलुरु, राजस्थान और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें इसमें शामिल हैं। मान लीजिए कि इन टीमों को 16 अंक प्राप्त करने हेतु उन्हें अपने शेष बचे मुकाबलों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

जानिए अंक तालिका में टॉप फाइव पर कौन-कौन टीमें हैं?

आईपीएल की अंक तालिका में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात की टीम है जिसने 12 मुकाबलों में 8 जीत के साथ 16 अंक अर्जित कर लिए हैं। नंबर दो पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। जिसके नाम पर 12 मैचों में सात जीत के बाद 15 अंक दर्ज हैं।

तीसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस की टीम है जिसने पिछले दिन गुजरात को हराने के साथ अपनी सातवीं जीत दर्ज करने के बाद 14 अंक हासिल कर लिए हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम चौथे पायदान पर है और उसके नाम पर 12 मुकाबलों में 6 जीत दर्ज हैं और उसके कुल 12 अंक हैं। अंक तालिका में नंबर पांच पर लखनऊ सुपरजाइंट्स है। जो अब तक केवल 5 मुकाबले ही जीत पाई है और उसके नाम पर 11 अंक हैं।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: हार के बाद निराश नजर आए गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, इन्हें ठहराया हार के लिए जिम्मेदार

आरसीबी है छठे पायदान पर

पॉइंट्स टेबल में आरसीबी की टीम छठे पायदान पर है उसके नाम पर 11 मुकाबलों में 10 अंक दर्ज हैं। कोलकाता ने 12 मुकाबले खेल कर पांच मुकाबले ही अपने नाम किए हैं ऐसे में उसके नाम पर भी केवल 10 अंक ही हैं। कोलकाता के बाद नंबर आता है पंजाब किंग्स का जिन्होंने अब तक 11 मैचों में पांच मुकाबले जीते हैं और 10 अंक प्राप्त किए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में पंजाब से नीचे है और उन्होंने अब तक केवल 10 मैचों में चार मैच ही जीते हैं और उनके नाम पर 8 अंक हैं तो दूसरी तरफ आखिरी पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है जिन्होंने 11 मैच खेल कर सनराइजर्स हैदराबाद के बराबर ही मुकाबले जीते हैं और 8 अंक लेकर सबसे निचले पायदान पर हैं।

ये भी पढ़ें :RCB vs RR : संजू सैमसन ने जीता टाॅस, विराट कोहली ने किया इस स्टार प्लेयर को आरसीबी के प्लेइंग 11 से बाहर