आईपीएल (IPL2023) के मौजूदा सीजन अकेली चरण के मुकाबले अब गिने चुने ही शेष रह गए हैं। विभिन्न टीमों के बीच प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। अब ग्रुप चरण में केवल 11 मैच ही खेले जाने से रह गए हैं।
ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीमें एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। अगर टूर्नामेंट में अब तक बाहर होने वाली टीम की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है।
टूर्नामेंट में आठ मुकाबले हार चुकी है दिल्ली कैपिटल्स
ऋषभ पंत जैसे धाकड़ खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में अपने सफर की शुरूआत करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अब तक आठ मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है और वह इस हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो गई है। दिल्ली के अलावा टूर्नामेंट की 9 टीमों की स्थिति पर भी नजर दौड़ आते हैं…
गुजरात टाइटंस: अंक तालिका में पहले स्थान पर है
हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के नजदीक है। गुजरात की टीम को अपने पिछले मुकाबले में मुंबई के हाथों हार झेलनी पड़ी थी और अब उसके 16 अंक हैं उसने अब तक 12 मैच खेल लिए हैं और वह शीर्ष पर है। टूर्नामेंट में एक जीत उसे प्लेऑफ का टिकट दिलवा सकती है।
गुजरात टाइटंस की टीम 15 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर होगी जबकि 21 मई को उसे आरसीबी के खिलाफ मैच खेलना है।
ये भी पढ़ें :IPL 2023: सूर्या ने बल्ले से बरपाया कहर, खड़े खड़े लगाए 6 गगनचुंबी छक्के, 237 के स्ट्राइक से ठोका 83 रन
चेन्नई सुपर किंग्स : अंक तालिका में दूसरे पायदान पर
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक 12 मुकाबलों में 7 जीत हासिल करते हुए 15 अंक बटोर लिए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में नंबर दो की पोजीशन पर है।
उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज करनी होगी। सीएसके की टीम 14 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
मुंबई इंडियंस: अंक तालिका में तीसरे स्थान पर
मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट में अब तक 14 अंक प्राप्त करके तीसरे पायदान पर जगह बना चुकी है और वह अब रोहित की अगुवाई में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। मुंबई की टीम ने अब तक 14 अंक प्राप्त किए हैं और उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दो मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी।
रोहित सेना एक मुकाबला जीतकर भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है मगर उसे अन्य टीमों के परिणामों पर भी डिपेंड रहना पड़ेगा। मुंबई इंडियंस की टीम 16 मई को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैदान पर होगी तो वही 21 मई को उसका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होना है।
लखनऊ सुपरजाइंट्स : पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर
केएल राहुल के नेतृत्व में टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की कमान मौजूदा समय में कुणाल पांड्या संभाल रहे हैं। या टीम 12 मुकाबलों में 13 अंक ले चुकी है। उसे प्लेऑफ का टिकट कटवाने के लिए दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। लखनऊ की टीम 16 मई को मुंबई इंडियंस और 20 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने मैदान पर होगी।
राजस्थान रॉयल्स : अंक तालिका में पांचवें पायदान पर
संजू सैमसन के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक 12 मैचों में 12 अंक हासिल कर लिए हैं और अंक तालिका में उसकी पोजीशन पांचवें नंबर पर है। उसे प्ले ऑफ का टिकट लेने के लिए शेष बचे दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करने की जरूरत है। 14 मई को उसका मुकाबला आरसीबी के साथ और 19 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ होना है।
पंजाब किंग्स: छठे पायदान पर है पंजाब किंग्स
अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को परास्त करने वाली शिखर धवन की पंजाब किंग्स अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच चुकी है। उसने अब तक 12 मुकाबलों में 12 अंक अर्जित कर ली है और उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए शेष बचे दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी।
अगर वह शेष बचे दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर पाती है तभी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी। पंजाब किंग्स को 17 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेलना है जबकि 19 मई को उसका सामना राजस्थान से होना है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: अंक तालिका में सातवें पायदान पर है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम अब तक 11 मुकाबले खेलकर 10 अंक ले चुकी है। लेकिन इस टीम का नेट रन रेट काफी खराब है और उसे तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। तभी कुछ बात बनेगी। 14 मई को आरसीबी राजस्थान रॉयल्स को टक्कर देगी। सनराइजर्स हैदराबाद के सामने उसकी चुनौती 18 मई को होगी। 21 मई को आरसीबी गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स: अंकतालिका में आठवें पायदान पर है
कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी मौजूदा सत्र में नीतीश राणा कर रहे हैं और यह टीम प्ले आप से लगभग बाहर होने के नजदीक है। अब तक यह टीम 12 मुकाबले खेलकर 10 अंक ही अर्जित कर पाई है।
और अधिक से अधिक यह टीम 14 अंक ले सकती है लेकिन उसकी जीत के साथ- साथ उसके साथ कई सारे समीकरण भी उस के पक्ष में होने हो चाहिए तभी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रह पाएंगी।
ये भी पढ़ें :MI vs GT: जीत के बाद रोहित शर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, सूर्यकुमार नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय
सनराइजर्स हैदराबाद: अंक तालिका में नौवें स्थान पर है
मौजूदा सत्र में विदेशी कप्तान की छत्रछाया में खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में नौवें नंबर पर है और उसने अब तक 11 मुकाबलों में केवल 8 अंक ही अर्जित किए हैं और अंक तालिका में उसकी स्थिति काफी खराब है। मान लीजिए कि अगर वह अपने शेष बचे तीनों मुकाबलों में जीत हासिल कर लेती है इसके साथ ही उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।
सनराइजर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 15 मई को, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ 18 मई को और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 21 मई को मुकाबला खेलना है।