IPL 2023 Prize Money: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का अब सिर्फ फाइनल मुकाबला ही खेला जाना शेष रह गया है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना है। फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस(GT) की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) की होगी।
ऐसे में हम आपको बताते चले कि फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली और हार झेलने वाली टीमों को क्या-2 पुरस्कार और कितनी राशि मिलने वाली है? आइए जानते हैं विस्तार से…
आईपीएल की विनर टीम को प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे 20 करोड़ रुपए
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर 20 करोड़ों रुपए प्रदान किए जाएंगे। दूसरी तरफ फाइनल मुकाबले में हार झेलने वाली यानी कि रनर टीम के हिस्से में भी 13 करोड़ की राशि आएगी। जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी 7-7 करोड़ों रुपए प्राइज मनी के तौर पर दिए जाएंगे।
ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विनर को क्या मिलेगा?
आपको बताते चलें कि टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाएगा इसके एवज में उसे पुरस्कार राशि के तौर पर 15 लाख रुपए और ऑरेंज कैप प्रदान की जाएगी। जबकि सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को भी 15 लाख रुपए की राशि और पर्पल कैप दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया को मिल गया विराट कोहली जैसा नया विस्फोटक बल्लेबाज, अकेले दम पर मैच जिताने की रखता क्षमता
इस खिलाड़ी को मिलेंगे 15 लाख रुपए
जिस भी खिलाड़ी को मौजूदा सत्र में सुपर स्ट्राइकर चुना जाएगा उसे भी 15 लाख रुपए नगद पुरस्कार के तौर पर प्रदान किए जाएंगे।
‘मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर’ के हिस्से आएंगे 12 लाख रुपए
आईपीएल में मौजूदा सीजन में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर चुने जाने वाले खिलाड़ी को बीसीसीआई की तरफ से पुरस्कार राशि के तौर पर 12:00 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।
आई पी एल 2023 के इमर्जिंग प्लेयर खिलाड़ी के हिस्से में आएगी इतनी राशि
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मौजूदा सत्र में जो भी खिलाड़ी टूर्नामेंट का ‘इमर्जिंग प्लेयर’ घोषित किया जाएगा उसे 20 लाख रुपए की तगड़ी रकम मिलेगी।
ये भी पढ़ें- IPL 2023: हार्दिक पांड्या की टीम को एक छोटी गलती पड़ी भारी, धोनी के इस मास्टरस्ट्रोक ने पलट दी पूरी बाजी