IPL 2023 Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के अंतर्गत अब तक लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब अगले स्टेज के मुकाबले खेले जाने हैं। इसी कड़ी में आज आने की 23 मई को टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाना है।
गुजरात की टीम ने टूर्नामेंट में 14 मुकाबलों में से 10 मुकाबले जीतकर 20 अंकों के साथ लीग चरण का समापन किया था तो दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 14 मुकाबले खेल कर कुल 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं। चेन्नई बनाम गुजरात का यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है।
आज के मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट
आपको बताते चलें कि गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेलने आज के मैच में जो भी टीम जीत हासिल करती है उसे सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा।
जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर टू में एलिमिनेटर जीतकर आने वाली टीम से भिड़ने का मौका मिलेगा। चेन्नई में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के निगाह चेन्नई की पिच पर होगी। उसी के अनुसार दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन तय करेंगी।
गुजरात टाइटंस की टीम इस खिलाड़ी पर जतायेगी भरोसा
आपको बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले के लिए गुजरात टाइटंस की टीम प्लेइंग इलेवन में विजय शंकर को शामिल करना चाहेगी। गुजरात ने अपने पिछले मुकाबले में विजय शंकर अय्यर को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया था। हालांकि, वह अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं।
दूसरी तरफ श्रीलंकाई खिलाड़ी दासून शनाका ने अपने प्रदर्शन से टीम को निराश किया है ऐसे में उनकी जगह पर जोशुआ लिटिल को शामिल किया जा सकता है।
चेन्नई की प्लेइंग इलेवन से छेड़छाड़ नहीं करेंगे कैप्टन धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फिलहाल जीत के रथ पर सवार है और ऐसे में वह अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। अब जब वह बड़े मुकाबले में गुजरात टाइटंस जैसी बड़ी टीम के खिलाफ मैदान पर होगी तो उसकी कोशिश होगी कि वह अपनी पुरानी प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान पर उतर कर सामने वाली टीम को टक्कर दे।
ये भी पढ़ें : WTC 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरेगी भारतीय टीम! देखें लिस्ट
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन :
CSK
डेवोन कन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अंबाती रायडू, मोईन अली, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मैथीशा पथिराना।
GT
शुभ्मन गिल, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर/ साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, नूर अहमद, राशिद खान, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और यश दयाल।
ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान के लिए वनडे सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया, देखें संभावित लिस्ट