IPL 2023: कोहली-डू प्लेसिस ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और मुंबई इंडियंस के जबड़े से छीन लिया जीत

IPL 2023 के मौजूदा सीजन में आरसीबी और एमआई के बीच खेले गए मुकाबले में आरसीबी की टीम ने विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की है। मुंबई की टीम ने पहले खेलते हुए तिलक वर्मा ( 84) की शानदार पारी की बदौलत 171 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।

जवाब में आरसीबी ने फाफ डू प्लेसिस (73) और विराट कोहली (82) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 8 विकेट से जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस के लिए कैमरून ग्रीन और अरशद खान ने 1-1 विकेट लिया। विराट ने 17 वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को विकेट से जीत दिला दी।

विराट कोहली और डू प्लेसिस ने तेजतर्रार अर्धशतक लगाकर RCB को दिलाई एकतरफा जीत

मुंबई इंडियंस के 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के लिए फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ने विस्फोटक अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिला दी।

फाफ डू प्लेसिस ने 43 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्के लगाकर 73 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि विराट ने भी रौद्र रूप अपनाते हुए 48 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी में 6 चौके और 5 छक्के उड़ाए।

ये भी पढ़ें :मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश, हरमनप्रीत कौर हुई मालामाल तो नेट सेवियर की पलटी किस्मत

तिलक वर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से MI ने RCB को दिया था 172 रनों का टारगेट

रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने एक समय मुकाबले में 48 रन पर अपने कुल 4 विकेट खो दिए थे। मैच में संघर्ष करने वाली मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने नाबाद 84 रनों की पारी खेलकर स्कोर को 171 रनों तक पहुंचाया।

नेहाल वढेरा ने 21 और अरशद खान ने नाबाद 15 रन बनाए। इनसे पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (1), ईशान किशन (10) , कैमरून ग्रीन (5) और सूर्यकुमार यादव (15) के विकेट खो दिए थे।

RCB के लिए कर्ण शर्मा ने झटके सबसे ज्यादा 2 विकेट

मुकाबले में टॉस जीतने वाली RCB की टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में मुंबई इंडियंस को 48 रनों तक 4 झटके de दिए थे।

इसके बाद तिलक वर्मा ने टीम के लिए नाबाद 84 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर बड़े स्कोर तक पहुंचाया था। उधर, आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट कर्ण शर्मा ने लिए। वहीं, सिराज, रीस टॉपली, हर्षल पटेल और आकाशदीप को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें :कप्तान एलिसा हेली की एक गलती पड़ी यूपी वॉरियर्स को भारी, RCB के हाथों गंवाया जीता हुआ मुकाबला