आईपीएल 2023 के सत्र में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने टूर्नामेंट में बीते दिन खेले गए मुकाबले में टीम के लिए बल्ले से 18 गेंदों पर 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने आईपीएल में एक खास रिकॉर्ड बनाने का गौरव हासिल किया है।
आईपीएल में पूरे किए 6000 रन
अपनी कप्तानी में 5 बार मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनवाने वाले रोहित शर्मा ने आईपीएल की हिस्ट्री में कुल मिलाकर 6000 रन बना लिए हैं। आईपीएल टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक कुल 232 मुकाबले खेल कर 6014 रन पूरे कर लिए। इस दौरान उन्होंने 30.22 की औसत के साथ रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक के सफर में एक शतक और 41 अर्धशतक भी ठोंके हैं।
विराट कोहली के नाम पर दर्ज हैं आईपीएल में सबसे अधिक रन
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के नाम की बात करें तो विराट कोहली इस मामले में टॉप पर हैं। उन्होंने अब तक 228 मुकाबले खेलकर 6844 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 36.60 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे विराट कोहली 7000 रन भी पूरे कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :“अब और नही झेल सकते, निकालो बाहर”, KL Rahul पर फूटा क्रिकेट फैंस का गुस्सा, टीम से बाहर करने की उठी मांग
टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले 5 खिलाड़ियों की लिस्ट
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी शामिल है। इस मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर आते हैं उनके नाम पर 228 मुकाबलों में 6844 रन दर्ज हैं। नंबर दो पर शिखर धवन है जिन्होंने 210 मैच खेलकर 6477 रन बनाए हैं।
तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर मौजूद है जिन्होंने 167 मुकाबले खेलकर 6109 रन कूटे हैं। चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित हैं जिन्होंने 232 मुकाबले खेलकर 6014 रन बनाए हैं। लिस्ट में नंबर 5 यानी की आखिरी पायदान पर सुरेश रैना है जिन्होंने 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल में जितने भी खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल खेल रहे हैं उनमें नंबर पांच पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है जिन्होंने 239 मुकाबले खेलकर 5037 रन बनाए हैं। सुरेश रैना आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं उन्होंने 205 मुकाबले खेलकर 5528 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें :‘भाग्य है मेरा, मैं एक भारतीय हूं’, आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर MS Dhoni ने बदली प्रोफाइल फोटो