IPL 2023: आरसीबी ने जीता टॉस, SRH में हुए 2 बड़े बदलाव, यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आईपीएल में आज एक और रोमाचंक मुकाबला खेला जाना है। आज, 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेंगी।

एक तरफ जहां हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ आरसीबी को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज के मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी पड़ेगी। ऐसे में हैदराबाद की टीम आरसीबी का खेल खराब कर सकती है।

फाॅफ डु प्लेसिस ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाॅफ डु प्लेसिस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

आज के मुकाबले में आरसीबी की टीम ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दो बदलाव के साथ मैदान में उतरी है।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: आखिरी मैच हारकर भी ऐसे करेगी धोनी की टीम एंट्री? अगर ऐसा हुआ तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी CSK

हर हाल में जीतना होगा आरसीबी को मुकाबला

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 12 में से छह मैच अपने नाम कर चुकी है और इस वक्त प्वाइंट टेबल में आरसीबी पांचवें पायदान पर है। अगर प्लेऑफ की रेस में आरसीबी को रहना है तो उसे अपने बाकी दोनों मुकाबले जीतने होंगे।

ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- पूरी टीम हुई फेल तो अकेले लड़ा 29 साल का धुरंधर, 48 गेंद में ठोका 94 रन, फिर भी नहीं दिला सका जीत