IPL 2023: हार्दिक पांड्या ने जीता टाॅस, धोनी की टीम करेगी पहले बल्लेबाजी, यहां जानें प्लेइंग 11

आईपीएल 2023 का आज, 31 मार्च को आगाज हो रहा है। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का जोरदार भिड़ंत देखने को मिल रहा है।

हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

CSK vs GT : Head To Head

आईपीएल इतिहास में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के मध्य सिर्फ दो ही मुकाबले खेले गए। ऐसा इसलिए क्योंकि गुजरात की टीम ने पिछले साल ही आईपीएल में अपना डेब्यू किया था।

धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब तक आईपीएल इतिहास की 4 ट्रॉफी जीत चुकी है जबकि हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहली बार में ही आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया था।

अगर इन दोनों टीमों के बीच खेले गए दो मुकाबलों की बात करें तो दोनों मैचों में गुजरात की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। गुजरात की टीम ने पहले मुकाबले में चेन्नई को 3 विकेट से जबकि दूसरे मैच में 7 विकेट से शिकस्त दी थी।

अब जब दोनों टीमें तीसरी बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो चेन्नई सुपर किंग्स की कोशिश किया होगी कि कम से कम गुजरात की टीम को एक मुकाबले में मात दी जाए।

दोनों टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेंगे जीत की आस में

चेन्नई और गुजरात की टीमें आज के मुकाबले में जीत की तलाश के लिए मैदान पर उतरेंगी। एक तरफ जहां गुजरात की टीम चेन्नई के खिलाफ अब तक दो मुकाबले जीतने के बाद अब जीत की हैट्रिक पर निगाह बनाए हुए हैं तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत का खाता खोलना चाह रही है।

धोनी और हार्दिक पांड्या होंगे आमने-सामने

आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग के कप्तान एम एस धोनी और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगे। दोनों खिलाड़ियों की कोशिश होगी कि अपनी-अपनी टीमों को इस मुकाबले में जीत दिलाई जाए।

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में अब तक 107 मुकाबले खेल कर 1963 रन बनाने के अलावा 50 विकेट भी अपने नाम की है। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अब तक 234 मुकाबले खेलकर 4978 रन बनाए हैं। धोनी 1 विकेटकीपर बल्लेबाज है तो उन्होंने अब तक 135 कैच लपकने के साथ 39 स्टंपिंग्स भी आईपीएल में की है।

ये भी पढ़ें:आईपीएल ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीदार, अब गेंद से पाकिस्तान में मचाया कहर, अपनी टीम को दिलाई शानदार जीत

दोनों टीमों के कप्तान है चैंपियंस

इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक कुल 15 वा संस्करण खेले जा चुके हैं और 16 वा संस्करण आज से खेला जाएगा। धोनी की नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे पहले 2010 में मुंबई इंडियंस को हराकर खिताब जीता था। चेन्नई की टीम दूसरी बार 2011 में आरसीबी को हराकर चैंपियन बनी थी और इसके बाद 2018 में चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

इसके बाद 2021 में यूएई की सरजमी पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर ट्रॉफी जीती थी। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब तक कुल 4 बार आईपीएल के ट्रॉफी जीत चुकी है।

तो दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस की टीम ने साल 2022 का आईपीएल जीता था। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों टीमों के कप्तानों का प्रदर्शन आईपीएल में कप्तान के तौर पर अब तक बेस्ट रहा है।

चेन्नई सुपरकिंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, मोईन अली, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर।

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियम्सन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।

ये भी पढ़ें:नीता अंबानी की टीम ने कर दी बड़ी गलती, जो जिता सकता है आईपीएल की ट्राॅफी, उसी को नहीं दिया मौका