साल 2016 का आईपीएल खिताब अपने नाम करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की फ्रेंचाइजी ने साल 2022 के मेगा ऑक्शन में बड़ी रकम खर्च करते हुए कई खिलाड़ियों को खरीदा है। बेंगलुरु में 2 दिनों तक चले इस मेगा ऑक्शन में आईपीएल की सभी टीमों ने खिलाड़ियों की जमकर खरीदारी की है।
साल 2022 के आईपीएल के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने कुल 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया था और अब इस टीम ने 23 खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदकर टीम से जोड़ा है। आईपीएल के 15 वें सत्र के लिए टीम की कमान एक बार फिर कीवी खिलाड़ी केन विलियमसन को सौंपी गई है।
Sunrisers Hyderabad ने इस विदेशी खिलाड़ी पर खर्च की बड़ी राशि
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी के जरिए अपने पुराने खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार और 3 नटराजन को वापस से दोबारा खरीद लिया है। जबकि सनराइजर्स की टीम ने वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन और दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्क्रम जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को भी खरीदा है।
#OrangeArmy, here are your #Risers for #IPL2022 🧡
We are #ReadyToRise 🙌#IPLAuction pic.twitter.com/871fmeKmxp
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 14, 2022
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की फ्रेंचाइजी ने बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को आयोजित किए गए मेगा ऑक्शन में सबसे ऊंची बोली कैरेबियाई खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के लिए लगाई। डेढ़ करोड़ रुपए वाले बेस प्राइस कैटेगरी में शामिल इस कैरेबियाई खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कुल 10.75 करोड़ों रुपए देकर खरीदा है।
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने साल 2022 के आईपीएल के लिए केन विलियमसन (Kane Williamson)-14 करोड रुपए, अब्दुल समद (Abdul samad)-4 करोड़ रुपए और उमरान मालिक (Umran malik)-4 करोड़ रुपए) देकर टीम में बरकरार रखा था।
मेगा ऑक्शन के पहले दिन खरीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट
वाशिंग्टन सुंदर 8.75 करोड़। निकोलस पूरन 10.75। टी नटराजन 4 करोड़। भुवनेश्वर कुमार 4.20 करोड़। प्रियम गर्ग 20 लाख। राहुल त्रिपाठी 8.50 करोड़ । अभिषेक शर्मा 6.50 करोड़। कार्तिक त्यागी 40 लाख। श्रेयस गोपाल 75 लाख । जे सुचित 20 लाख।
मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन खरीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट
एडन मारक्रम 2.60 करोड़। मार्को जेसन 4.20 रोमारियो शेफर्ड 7.75 करोड़। शान एबाट 2.40 करोड। आर समर्थ 20 लाख। शशांक सिंह 20 लाख। सौरव दुबे 20 लाख। विष्णु विनोद 50 लाख। ग्लेन फिलिप 1.50 करोड़। टिम सेईफर्ट 1.50 करोड़ और फजल फरुखी 20 लाख।