IPL 2022: चेन्नई सुपरकिंग्स के CEO ने बताया, नीलामी में क्यों नहीं सुरेश रैना पर CSK ने लगाया दांव

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में शामिल सभी 10 टीमों ने अपने-अपने स्क्वायड तैयार कर लिए हैं। कई टीमों ने अपने अधिकतर पुराने खिलाड़ियों पर दांव खेला तो वहीं कुछ नए खिलाड़ियों को भी टीम में मौका दिया। ऐसे में सभी खिलाड़ियों की लगभग पुरानी टीम में बदल गई हैं।

लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की टीम ने अपने पुराने खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) को साल 2022 के आईपीएल में नहीं खरीदा है। गौर करने वाली बात यह है कि जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पर 2 साल के लिए प्रतिबंध लगा था तब सुरेश रैना (Suresh Raina) गुजरात लायंस की टीम के कप्तान बने थे।

इसके अलावा हर बार सुरेश रैना सीएसके (CSK) के लिए ही फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते नजर आए हैं। साल 2022 के मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना (Suresh Raina) को ना खरीदने को लेकर सीएसके के सीईओ (CEO) का बयान सामने आया है।

CSK के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज में Suresh Raina 

suresh raina

सुरेश रैना (Suresh Raina), आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 205 मुकाबले खेलकर 5528 रन बनाए हैं।

इस लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी ये खिलाड़ी चौथे नंबर पर है। उन्होंने अब तक जितने भी रन बनाए हैं। इनमें से 4678 रन उन्होंने सीएसके के लिए खेलकर बनाए हैं। सुरेश रैना (Suresh Raina) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज।

Suresh Raina को ना खरीदने को लेकर जानिए क्या कहा है सीईओ ने

suresh raina

सीएसके के सीईओ (CEO) विश्वनाथ ने कहा कि सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सीएसके के लिए बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है मगर जब मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा था तो टीम संयोजन और खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म को भी ध्यान में रखा गया।

चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें फ्रेंचाइजी किसी विश्वनाथ ने कहा, “पिछले 12 साल से रैना सीएसके के लिए लगातार अच्छा कर रहे हैं. जाहिर सी बात है कि हमारे लिए ये मुश्किल था कि हम रैना को नहीं ले रहे लेकिन साथ ही आपको ये समझना होगा कि टीम संयोजन फॉर्म पर निर्भर करता है और साथ ही इस पर भी कि टीम किस तरह की टीम चाहती है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए हमें लगा कि वह टीम में फिट नहीं बैठते हैं।”

गौरतलब है कि चेन्नई के सीईओ ने फाफ डू प्लेसिस को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,” हम उन्हें मिस करेंगे तो आप हमारे साथ पिछले एक दशक से नीलामी की यही प्रक्रिया और डायनामिक्स होते हैं।”

ये भी पढ़ें- IPL 2022: ऑक्शन के बाद अब इन टीमों को है लीडर की तलाश, ये खिलाड़ी कप्तान बनने की रेस में हैं शामिल