IPL Auction: 13 करोड़ तक पहुंची कीमत तो खुद पर लगी बोली रूकवाना चाहते थे दीपक चाहर, जानिए क्यों

आईपीएल ऑक्शन 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी (Chennai Super Kings) ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) को 14 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर खरीद लिया। इस भारतीय गेंदबाज का आधार मूल्य दो करोड़ रुपए । मगर दीपक चाहर (Deepak Chahar) चाहते थे कि ऑक्शन के दौरान उन पर लगाई जा रही बोली रुक जाए।

इसलिए क्योंकि उनका मानना है कि इससे मजबूत टीम तैयार करने में समस्या आ सकती थी। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दीपक चाहर (Deepak Chahar) को दोबारा टीम से जोड़ा है। पिछले सीजन में भी दीपक चाहर सीएसके के लिए खेलते दिखाई दिए थे।

पीली जर्सी के अलावा किसी अन्य जर्सी में नहीं की है खेलने की कल्पना

DIPAK CHAHR CSKभारत के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कहा कि वे हर हाल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का हिस्सा बनना चाहते थे। दीपक चाहर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मैं सीएसके की तरफ से ही खेलना चाहता था क्योंकि मैंने पीली जर्सी के अलावा किसी अन्य जर्सी में खेलने की कल्पना तक नहीं की थी।”

उन्होंने आगे कहा, ‘‘एक समय मुझे लगा कि यह (बोली की राशि) बहुत अधिक है। सीएसके का खिलाड़ी होने के कारण मैं यह भी चाहता था कि हम अच्छी टीम तैयार करें। इसलिए जब उन्होंने 13 करोड़ रुपये खर्च कर दिये थे तो मैं वास्तव में चाहता था कि बोली रुक जाए, ताकि मैं जल्द से जल्द सीएसके के खेमे में जा सकूं और इसके बाद हम बची धनराशि से कुछ अन्य खिलाड़ियों को खरीद सकें।”

श्रीनिवासन ने निभाया वादा

Deepak Chahar

मौजूदा समय में भारत के लिए टी20 और वनडे टीम के लिए क्रिकेट खेलने वाले दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कहां की साल 2018 में उन्हें फ्रेंचाइजी के मालिक एन श्रीनिवासन ने कहा था, “आप हमेशा पीली जर्सी में ही खेलोगे।’ और इस बात के बाद उन्होंने टीम मैनेजमेंट या कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से रिटेन करने को लेकर बात नहीं की।

धोनी से नहीं की रिटेन को लेकर बात

chahar ipl2

दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कहा, ‘‘मैंने इस बारे में कभी माही भाई (धोनी) या सीएसके प्रबंधन से बात नहीं की। मैं 2018 में श्रीनिवासन सर से मिला और उन्होंने कहा कि आप हमेशा पीली जर्सी में खेलोगे। मैंने उनकी बातों पर विश्वास किया और इसके बाद कभी रिटेन करने को लेकर बात नहीं की। मैं जानता था कि सीएसके मेरे लिये बोली लगाएगा।”

भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज खेलने के लिए अहमदाबाद से कोलकाता की यात्रा करने के दौरान भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों की निगाहें नीलामी पर थी। उन्होंने कहा, ‘‘हम (भारतीय टी20 टीम) अहमदाबाद से कोलकाता की यात्रा कर रहे थे और पूरी टीम नीलामी देख रही थी। प्रत्येक कह रहा था कितना हो गया और ऐसी ही बातें चल रही थी।”

ये भी पढ़ें- IPL 2022: सीएसके ने रविंद्र जडेजा को किया मालामाल, लेकिन घटा दिए अपने कप्तान के दाम, जानिए वजह?