आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे अधिक धनराशि, जानें किसके पास कितना पैसा बाकी

आईपीएल 2023: दुनिया के बेहतरीन ऑल राउंडर में मशहूर ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाले आईपीएल मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा चर्चित रहेंगे।

बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए होने वाला मिनी ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। जिसमें आईपीएल की सभी टीमें मिलकर 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाते हुए दिखाई देगी। वही इस दौरान फ्रेंचाइजी 81 खाली स्थानों के लिए सभी खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए खिलाड़ी कैमरून ग्रीन और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स की मूल कीमत 2 करोड़ रुपए है।

वहीं बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि आईपीएल ऑप्शन में भाग लेने वाले 405 खिलाड़ियों में से 273 खिलाड़ी भारतीय तथा 132 खिलाड़ी विदेश के हैं।

वहीं एसोसिएट देशों के 4 खिलाडी शामिल होंगे। जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वालों की संख्या 19 है। 282 खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। आईपीएल की सभी टीमों को मिलाकर कुल 87 पद खाली हैं जिसमें से विदेशी खिलाड़ियों के लिए 30 पद मौजूद है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : अगर दूसरे दिन केएल राहुल ने लिया ये छोटा फैसला तो आसानी से टीम इंडिया 2 -0 से जीत लेगी टेस्ट सीरीज

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास आईपीएल मिनी ऑक्शन में सबसे कम धनराशि

इस बार मिनी ऑक्शन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे कम धनराशि हे। बता दें कि केकेआर के पर्स में 7.2 करोड़ रुपए है।

सनराइजर्स हैदराबाद को इस मिनी ऑक्शन में 13 स्थान भरने है जिसके लिए उसके पास सर्वाधिक 43.25 करोड रुपए है। पिछले सीजन हैदराबाद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था ऐसे में वह आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी में अच्छे प्लेयर को अपनी टीम में शामिल करके मजबूत टीम बनाने की कोशिश करेगा।

मनचाहे खिलाड़ियों को खरीदने की पंजाब किंग्स की होगी कोशिश

पिछले सीजन में बेहद ही खराब प्रदर्शन करने वाली पंजाब किंग्स इस बार मनचाहे खिलाड़ियों को खरीद कर अपनी टीम को मजबूती प्रदान करना चाहेगी।

जिसके लिए पंजाब किंग्स के पास पर्स में कुल 32.20 करोड़ की राशि बची है। वही लखनऊ सुपरजाइंट्स के पास 23,35 करोड़ तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के पास 20.45 मुंबई इंडियंस के पास 20.55,  दिल्ली कैपिटल्स के पास 19.45 करोड़ रुपए है। वहीं पिछले साल की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस के पास में 19.25 करोड रुपए हैं।

T20 क्रिकेट में बोलिंग ऑलराउंडर बेहद जरूरी

T20 क्रिकेट में गेंदबाजी ऑलराउंडर का महत्वपूर्ण योगदान रहता है. ऐसे में सभी की निगाहें कैमरून ग्रीन और बेन स्टोक्स पर रहने वाली है।

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कम से कम 2 या 3 फ्रेंचाइजी इन दोनों खिलाड़ियों पर 15 से 17 करोड़  की बोली लगा सकती है वही इसके अलावा मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल पर भी फ्रेंचाइजी अच्छी बोली लगा सकती है।

इशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे रह सकते हैं मायूस

मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल का बेस प्राइस 1 करोड़ रूपये हैं वही अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा है इसके अलावा मिनी ऑक्शन में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रोसेव पर भी बड़ी बोली लगाई जा सकती है। वही जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज हैरी ब्रुक का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए हैं।

यह भी पढ़ें : आईपीएल 2023 के नीलामी से पहले MI ने खेला बड़ा दांव, इन 4 घातक खिलाड़ियों की टीम में हुई एंट्री