IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन दो दिन हो रहा है। ये आयोजन का सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है। ऑक्शन मल्लिका सागर करवा रही हैं।
5 गुना दाम पर बिके कगिसो रबाडा
कगिसो रबाडा पर गुजरात ने लगाया दांव लगाया है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ में खरीदा खरीदा। ऐसे में करीब उनपर 5 गुना अधिक का दांव गुजरात टाइटंस की टीम ने लगाया।
गौरतलब है कि सबसे पहले ऑक्शन में मुंबई और चेन्नई ने खरीदने का दांव लगाया था, लेकिन बाद में गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ देकर आखिरी समय में बाजी मार ली।
गौरतलब है कि इससे पहले कगिसो रबाडा पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे, जिन्हें ऑक्शन से पहले टीम ने रिलीज कर दिया था। वहीं ऑक्शन में रबाडा को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स की टीम ने RTM कार्ड का इस्तेमाल करने से मना कर दिया।
कगिसो रबाडा का अब तक का है ऐसा आईपीएल सफर
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज का कगिसो रबाडा आईपीएल में अब तक कुल 80 मुकाबलें खेल चुके हैं। इस खिलाड़ी ने आईपीएल के अपने 64 वें मुकाबले में अपने 100 विकेट पूरे किए थे।
ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा के दांव के आगे सभी फ्रेंचाईजी फेल, जहीर खान की तरह गेंदबाजी करने वाले दिग्गज को 18 करोड़ में खरीदा
अगर आईपीएल में इस खिलाड़ी के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 21 रन देकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के तौर पर चार विकेट झटके हैं। आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को 9.25 करोड़ की बड़ी रकम देखकर खरीदा था।
कगिसो रबाडा के इंटरनेशनल T20 करियर पर एक नजर
कगिसो रबाडा ने 5 नवंबर 2014 को अपना अंतरराष्ट्रीय T20 डेब्यू क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। इस अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर T20 में 65 मैच में 71 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इनका गेंदबाजी औसत 27.15 का रहा है। T20 इंटरनेशनल में इनका सर्वाधिक व्यक्तिगत प्रदर्शन तीन विकेट रहा है।
गौरतलब है कि कगिसो रबाडा ने आईपीएल 2017 में 6 विकेट लिएथे। 2019 के आईपीएल में इस खिलाड़ी के नाम पर 25 विकेट दर्जथे। 2020 में कगिसो रबाडा 30 विकेट लेने में कामयाब रहे थे जबकि 2021 में इस खिलाड़ी के नाम पर 15 विकेट थे। 2022 में इस खिलाड़ी ने 23 विकेट चटकाए थे। 2023 में 7 और 2024 में 11 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिल गया रोहित शर्मा जैसा धाकड़ ओपनर बल्लेबाज, अकेले दम पर मैच जिताने की रखता क्षमता