इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के आगामी सीजन का बिगुल बज चुका है। लीग के 18वें सीजन (2025) के लिए मेगा ऑक्शन होना है। 18वें सीजन की मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है।
नीलामी के लिए 24 और 25 नवंबर की तारीख पहले से ही तय है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि आईपीएल की नीलामी को आप लाइव कैसे और कितने बजे से देख सकेंगे?
आईपीएल के आगामी सीजन के लिए कुल 574 प्लेयर शॉर्टलिस्ट हुए हैं, जिनमे 366 इंडियन प्लेयर्स होंगे और 208 विदेशी प्लेयर होंगे। लेकिन ऑक्शन में 104 खिलाड़ी ही खरीदे जायेंगे।
500 से अधिक खिलाड़ियों को किया जा चुका है शॉर्ट लिस्ट
आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडियन प्रीमियर लीग के 18 वें सीजन के लिए दुनियाभर के 13 देश के कुल 576 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है। मेगा ऑक्शन 2025 के लिए कुल 81 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है। दूसरी तरफ 27 प्लेयर्स ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए है। और 18 खिलाड़ियों का आधार मूल्य 1.25 करोड़ रुपये है।
नीलामी की टाइमिंग में हुआ बदलाव
आईपीएल के आगामी सीजन के लिए आयोजित मेगा नीलामी सऊदी अरब में होगी। भारतीय समय के अनुसार, अब मेगा ऑक्शन दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगी। पहले नीलामी के शुरू होने का समय दोपहर तीन बजे था। यानी अब ऑक्शन 30 मिनट के बाद शुरू होगी।
दोनों ही दिन नीलामी दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगी और रात साढ़े 10 बजे तक चलेगी।
आईपीएल के आगामी सीजन की मेगा नीलामी का प्रसारण टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। दूसरी तरफ मोबाइल पर नीलामी देखने वाले लोगों को ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा एप पर देखने को मिलेगी।
गौर करने वाली बात यह है कि 24 और 25 नवंबर को नीलामी की टाइमिंग भारत में एक रहेगी यानी कि दोनों दिन 3 बजे से भारतीय लोग नीलामी का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।
नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों पर बरस सकता है पैसा
आपको बताते चलें कि साल 2025 के आईपीएल के लिए शुरू होने वाली नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हो सकती है। मेगा नीलामी में जिस खिलाड़ी को सबसे अधिक रुपए मिलने की बात चल रही है वह खिलाड़ी और नहीं बल्कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत है। विभिन्न क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि ऋषभ पंत को आईपीएल में नीलामी के जरिए 25 से 30 करोड रुपए मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की धमाकेदार वापसी, 104 रन पर ढेर हुए ऑस्ट्रेलिया, भारत ने बनाई 46 रन की बढ़त