IPL में 166 विकेट लेने वाले गेंदबाज को नहीं मिला नीलामी में कोई खरीदार, अब ऐसे बयां किया अपना दर्द

टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) को साल 2022 के मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है। यह लेग स्पिनर पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल था।

अबकी बार के मेगा ऑक्शन में खरीदार नहीं मिलने पर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर बयां किया है। इस अनुभवी गेंदबाज का साल 2022 के मेगा ऑक्शन में डेढ़ करोड़ बेस प्राइस तय किया गया था। मेगा ऑक्शन में कुल 204 खिलाड़ियों पर बोली लगी। वही, 396 खिलाड़ियों को निराशा झेलनी पड़ी।

अमित मिश्रा (Amit Mishra) को मेगा ऑक्शन से पहले इस बात का यकीन था कि उनकी पुरानी टीम उन्हें जरूर खरीदेगी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने इस गेंदबाज पर बोली ना लगाकर इनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

ट्विटर पर कुछ इस अंदाज़ में दिया दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक को जवाब

आईपीएल के मेगा ऑक्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा था कि दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी हमेशा उनके साथ है।

पार्थ जिंदल के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा,‘ टीम को मैंने जो सेवाएं दी है, उसके लिए धन्यवाद पार्थ जिंदल। वास्तव में मैं बहुत खुश हूं। लेकिन, मैं अभी खत्म नहीं हुआ हूं। मैं जरूरत पड़ने पर दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने को तैयार हूं।”

आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले पर इस नंबर पर हैं अमित मिश्रा (Amit Mishra) 

amit ipl

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए पिछले सीजन में आईपीएल खेलने वाले अमित मिश्रा (Amit Mishra) आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर गेंदबाज हैं। अगर अब तक आईपीएल के सबसे अधिक कुल विकटों की बात करें तो इस लिस्ट में अमित मिश्रा का नाम श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और वेस्टइंडीज के डवेन ब्रावो के बाद नंबर तीन पर आता है।

इस लेग स्पिनर ने अब तक आईपीएल में कुल 154 मैच खेलकर 166 विकेट अपने नाम किए हैं। इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन पर पांच विकेट है। इसके अतिरिक्त इस गेंदबाज ने 4 बार 4 विकेट और एक बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) 122 मुकाबले खेलकर 170 विकेट और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (Dwayne bravo) ने 151 मैच खेलकर 167 विकेट लिए हैं।

AMIT Mगौरतलब है कि अमित मिश्रा (Amit Mishra) अब तक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेल चुके हैं। इसके अलावा यह स्पिनर भारत के लिए कुल 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी-20 मुकाबले भी खेल चुका है।

अमित मिश्रा ने टेस्ट कैरियर के दौरान 76 विकेट, वनडे क्रिकेट में 64 विकेट और टी-20 क्रिकेट में 16 विकेट लिए हैं। अमित मिश्रा अब तक अपने T20 कैरियर के दौरान कुल 236 T20 मैच खेलकर 262 विकेट चटका चुके हैं।

ये भी पढ़ें- IPL Auction: धोनी की टीम CSK ने पूरा किया Squad, नीलामी में खरीदे 21 खिलाड़ी; देखें पूरी लिस्ट