आईपीएल 2023 सीजन के लिए 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि शहर में मिनी ऑक्शन होना है। इस दौरान कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है जिसमें की केवल 87 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकते हैं।
प्रत्येक टीम में एक विकेटकीपर बल्लेबाज का होना बेहद ही आवश्यक होता है। वही मिनी ऑक्शन में अच्छे विकेटकीपर बड़ी ही मुश्किल से मिलते हैं।
परंतु फिर भी इस बार इस मिनी ऑप्शन में दो ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल है जिन पर टीम बड़ी बोली लगा सकती है। ये न सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी की तरह विकेटकीपिंग करते हैं, बल्कि उनकी तरह बल्लेबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं।
1. नारायण जगदीशन
पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे नारायण जगदीश को साधारण प्रदर्शन के चलते इस बार टीम से बाहर कर दिया गया, परंतु रिलीज होने के बाद ही नारायण जगदीशन ने घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN : अगर दूसरे दिन केएल राहुल ने लिया ये छोटा फैसला तो आसानी से टीम इंडिया 2 -0 से जीत लेगी टेस्ट सीरीज
इस दौरान उन्होंने लगातार पांच शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है, वही एक मैच में 277 रनों की पारी खेली थी।विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट कि 8 इनिंग में नारायण जगदीषण ने 830 रन बनाए हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में नारायण जगदीश ने खुद की एक अलग पहचान बना ली है।
नारायण जगदीशन पारी की शुरुआत वीरेंद्र सहवाग की तरह तेजी से रन बटोरे हुए करते हैं। नीलामी वाले दिन नारायण जगदीशन को सभी टीम में अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।
2. निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन भी एक विकेट कीपर बल्लेबाज है हालांकि T20 वर्ल्ड कप में निकोलस पूरन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
इसके अलावा आईपीएल का पिछला सीजन भी निकोलस पूरन के लिए साधारण ही रहा था पिछले सीजन निकोलस पूरण ने 14 मैचों में 306 रन बनाए थे हालांकि निकोलस पूरन में बड़ी पारी खेलने की क्षमता है।इस बार निकोलस पूरन पर बड़ी बोली लगाई जा सकती है।