आज होगा आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2023: पूरी दुनिया के फैंस के दिलों दिमाग से धीरे-धीरे फुटबॉल फीवर कम पड़ रहा है। साल 2022 में कतर में खेले गए फुटबॉल विश्व कप में अर्जेंटीना की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की।

इसके बाद सभी फैंस की निगाहें इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए होने वाली मिनी नीलामी पर आकर टिक गई हैं। आईपीएल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की मिनी नीलामी का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है।

इस बार की नीलामी में 10 टीमों के बीच 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाने की होड़ देखी जाएगी। इस बार के आईपीएल के लिए कई ऐसे खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है जो पहली बार इस टूर्नामेंट में दिखाई पड़ सकते हैं। दूसरी तरफ नीलामी में कई ऐसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है जो पहले भी आईपीएल में टीमों की कप्तानी कर चुके हैं।

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन सवालों के जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं जो आपके मन में आईपीएल के प्रति उत्सुकता पैदा कर रहे हैं?

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : अगर दूसरे दिन केएल राहुल ने लिया ये छोटा फैसला तो आसानी से टीम इंडिया 2 -0 से जीत लेगी टेस्ट सीरीज

इंडियन प्रीमियर लीग का ऑक्शन कब और कहां पर होगा?

इंडियन प्रीमियर लीग साल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है। मिनी ऑक्शन की टाइमिंग दोपहर 2:30 से रहेगी।

टीवी पर कहां देखें और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन

आईपीएल 2023 की नीलामी का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा आईपीएल 2023 की नीलामी जियो सिनेमा पर होगी।

आईपीएल के ऑक्शन में कितनी टीमें भाग ले रही हैं?

इंडियन प्रीमियर लीग की सभी 10 टीमें तकरीबन 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाती नजर आएंगी। इस बार मिनी ऑक्शन है। इस बार के लिए सिर्फ 87 खिलाड़ी ही चुने जाने हैं।

405 खिलाड़ियों में 273 इंडियन प्लेयर हैं और 132 विदेशी खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों के अलावा इस बार की नीलामी में चार ऐसे खिलाड़ी हैं जो एसोसिएट देशों से ताल्लुक रखते हैं।

साल 2022 के ऑक्शन में खिलाड़ियों के बेस प्राइस पर एक नजर

इस बार की नीलामी के लिए 19 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपए रखा है। जबकि 11 खिलाड़ियों का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपए है। मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे सहित कुल 20 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए है।

दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस में शामिल खिलाडी

जिन खिलाड़ियों ने दो करोड़ रुपए के बेस्प्राइस के लिए अपना नाम दिया है उनमें टाइमल मिल्स, टॉम बैंटन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जैमि ओवर्टन, क्रेग ओवर्टन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन, ट्वेविस हेड, क्रिस लिन, एडम मिलने, जिम्मी नीशम, वैन डेर ड्यूसेन, रिले रासो, जेसन होल्डर और निकोलस पूरन।

एक करोड़ की बेस् प्राइस में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट

मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, मोइज़िज हेनरिक्स, एंड्रयू टाइ, जो रूट, ल्यूक वुड, मिचेल ब्रेसवेल, काइल जेमिसन, मैट हेनरी, हेनरिक क्लासेन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, तबरेज शम्सी, रोस्टर चेंज, राखीम कार्निवाल, कुशल परेरा, डेविड वीज और शाई होप।

मिनी ऑक्शन के लिए किस टीम के पास बची है कितनी राशि?

आई. पी. एल. 2022 में आयोजित होने वाली मिनी नीलामी में भाग लेने वाले सभी टीमों के पांच बची राशि की बात करें तो

मुंबई इंडियंस- 20.05 करोड़ (12 स्लॉट), चेन्नई सुपर किंग्स- 20.45 करोड़ (9 स्लॉट), दिल्ली कैपिटल्स- 19.45 करोड़ (7 स्लॉट),कोलकाता नाइट राइडर्स- 7.05 करोड़ (14 स्लॉट),लखनऊ सुपर जायंट्स- 23.35 करोड़ (14 स्लॉट), गुजरात टाइटन्स- 19.25 करोड़ (10 स्लॉट),रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 8.75 करोड़ (9 स्लॉट),पंजाब किंग्स- 32.2 करोड़ (12 स्लॉट),राजस्थान रॉयल्स- 13.2 करोड़ (13 स्लॉट) और सनराइजर्स हैदराबाद- 42.25 करोड़ (17 स्लॉट)।

ये भी पढ़ें :आईपीएल 2023 के ऑक्शन में पलट सकती है इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत, आखिरी साल रह गए थे अनसोल्ड