IPL 2022 के इस सीजन में सभी लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं। और कुल 4 टीमें प्ले आफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। ऐसे में अब इस टूर्नामेंट में चार मैच खेले जाने से इस रह गए हैं।
हालांकि क्वालीफायर वन, एलिमिनेटर और क्वालीफायर टू से पहले ही इरफान पठान (Irfan Pathan) ने फाइनल मुकाबले को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
रविवार को खेले गए अंतिम लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से परास्त किया था। ऐसे में अब आगामी दिनों में दो क्वालीफायर, एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मुकाबला खेला जाना। ऐसे में क्रिकेटर से कमेंटेटर बने Irfan Pathan ने फाइनल मुकाबले में कौन सी दो टीमें शिरकत करेंगे इस बारे में अपनी भविष्यवाणी करके सबको चौंका दिया है।
ये टीमें खेलेंगी फाइनल मैच : इरफान पठान
कॉमेंटेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) अपनी बेबाक बातचीत के लिए जाने जाते हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब इरफान पठान (Irfan Pathan) किसी भी मुकाबले को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं।
इसके पहले भी भी कई बार भविष्यवाणियां कर चुके हैं जिनमें से कई भविष्यवाणी सच भी हुई है मगर अब उन्होंने आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में खेलने वाली टीमों के नाम भी बताए हैं। इरफान पठान के अनुसार राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच साल 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
राजस्थान जीत चुकी है आईपीएल का एक खिताब, आरसीबी अभी है ट्रॉफी के इंतजार में
एक तरफ जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण यानी कि साल 2008 का आईपीएल जीतने में सफल हुई थी। लेकिन इसके बाद 13 सालों तक राजस्थान रॉयल्स की टीम ट्रॉफी के लिए तरस रही।
दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इंडियन प्रीमियर लीग का एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। इन दो टीमों के अलावा हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस और केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम भी प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई है। हालांकि इरफान पठान की प्रिडिक्शन अनुसार आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है।
लखनऊ और गुजरात की टीमों ने डेब्यू आईपीएल में बनाई प्लेऑफ में जगह
बात करें अगर साल 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों की तो इसमें गुजरात टाइटंस की टीम, लखनऊ सुपरजाइंट्स, राजस्थान रॉयल्सऔर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम में जगह बनाने में कामयाब हुई है।
लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस सीजन से डेब्यू करने वाली गुजरात और लखनऊ की टीमें पहली बार में प्लेऑफ में पहुंच गई हैं। यह टीमें भी खिताब के लिए जोर आजमाइश करते हुए नजर आएंगी।