IPL 2022 के फाइनल में बने कुल 16 एतिहासिक रिकाॅर्ड, हार्दिक पांड्या ने किया कमाल तो लोकी फर्ग्‍यूसन ने रचा इतिहास

IPL 2022 Final: आईपीएल 2022 का फाइनल राजस्थान राॅयल्स और गुजरात टाइंटस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स को 7 विकेट से हराकर गुजरात टाइंटस ने शानदार जीत दर्ज की कर ली है। इसी के साथ गुजरात ने 7 विकेट से जीत आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।

आपको बता दे की गुजरात टाइटंस का ये पहला आईपीएल सीजन था। टीम ने अपने कैप्टन हार्दिक पांड्या के स्टार प्रदर्शन के दम पर ये मैच अपने नाम किया।

IPL 2022 के फाइनल (GT vs RR) मैच में बने कुल 16 रिकॉर्ड

1. हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान आईपीएल इतिहास के फाइनल में दूसरा सबसे अच्छा स्पेल डाला। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए।

2. जॉस बटलर आईपीएल इतिहास में एक ही सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर दो पर पहुंच गए। उन्होंने आज डेविड वार्नर को पीछे छोड़ा।

3. एक आईपीएल सीजन में 850 प्लस रन बनाने वाले जॉस बटलर दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले ये उपलब्धि विराट कोहली ने हासिल की।

4. लोकी फर्ग्‍यूसन ने आज न केवल आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद बल्कि आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी।

5. ट्रेंट बोल्ट आईपीएल इतिहास के फाइनल में मैडेन ओवर डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए।

6. मोहम्मद शमी ने इस आईपीएल में अपनी पहली और आखिरी गेंद में विकेट लिया।

7. आज आईपीएल फाइनल देखने 1,04,859 लोग आए। ये किसी भी व्हाइट गेंद क्रिकेट में अभी तक के सबसे ज्यादा ऑडियंस है।

8. जॉस बटलर आईपीएल प्लेऑफ में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है।

9. इस आईपीएल सीजन में 2000 चौके पूरे हुए। ये किसी भी आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा है।

10. युजवेंद्र चहल इस सीजन में पर्पल कैप विजेता बन कर उभरे।

11. जॉस बटलर ने इस साल ऑरेंज कैप अपने नाम की। जॉस ने शुरुआत से ही टेबल में अपनी पकड़ मजबूत रखी थी।

12. युजवेंद्र चहल आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है।

13. युजवेंद्र चहल पर्पल कैप जीतने वाले तीसरे स्पिनर बने। उनसे पहले ये उपलब्धि प्रज्ञान ओझा और इमरान ताहिर ने हासिल की थी।

14. आईपीएल फाइनल में 30+ रन और 3+ विकेट:-

•यूसुफ पठान – 56 और 3/22 बनाम 2008 में सीएसके।
•हार्दिक पंड्या – 2022 में 34 और 3/17 बनाम आरआर।

15. गुजरात टाइटंस पहले ही बार आईपीएल में हिस्सा लेकर जीतने वाली दूसरी टीम बन गई हैं। उससे पहले ये कारनामा पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने किया था।

15. गुजरात टाइटंस आईपीएल खिताब जीतने वाली सातवीं टीम बनी।

16. 5 साल बाद आईपीएल को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के अलावा नया विजेता मिला है।