IPL ने बढ़ाई भारतीय टीम की चिंता, T20 वर्ल्ड कप से पहले सामने आई ये बड़ी समस्याएं

वर्तमान में भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का आयोजन बड़ी ही जोर शोर के साथ किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में यहां कई सीनियर दिग्गज खिलाड़ी अभी तक फ्लॉप रहे हैं तो दूसरी तरफ युवा खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है।

सीनियर खिलाड़ियों का लगातार फेल होना आईसीसी T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के सिलेक्टरों के सामने कई मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं भारतीय टीम के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की संभावनाओं को कौन सी चार बड़ी समस्याएं तगड़ी टक्कर देंगी।

होनहार खिलाड़ियों का फ्लॉप होना

rohit tilak

भारतीय टीम के लिए वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की लचर फॉर्म है।

इन दोनों खिलाड़ियों के आईपीएल में अब तक के प्रदर्शन पर गौर करें तो एक तरफ जहां रोहित शर्मा ने आठ मुकाबले खेलकर 19 की औसत के साथ 153 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने 8 मैचों में 17 की औसत के साथ 119 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर कि यह दोनों बल्लेबाज अब तक इस सत्र में एक भी पचासा नहीं लगा सके हैं।

विराट कोहली का खराब दौर से गुजरना

virat gd

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) संभवत आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में नंबर तीन पर भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। लेकिन अगर उनकी आईपीएल के प्रदर्शन पर गौर करें तो भी मौजूदा दौर में काफी लचर प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस सत्र में उनके द्वारा नाबाद 41 रन और 48 रन की पारी को हटा दे तो विराट कोहली ने आईपीएल में 12, 5, 1,12, 0 और 0 रन बनाए हैं। और इस सत्र में विराट कोहली लगातार दो मैचों में बगैर रन बनाए ही पवेलियन लौटे हैं।

रोहित की कप्तानी बनी चिंता का सबब

Rohit Sharma

इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की अगुवाई कर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल के वर्तमान सत्र में अपनी टीम को आठ मुकाबले खेलने के बाद भी एक भी जीत दिलाने में नाकाम रहे हैं।

मौजूदा समय में उनकी टीम को एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ रहा। और बल्ले से भी टीम के लिए कुछ खासा नहीं कर सके हैं। ऐसी स्थिति में उनकी मौजूदा फॉर्म भारतीय टीम के लिए बड़ी चिंता का सबब है।

जसप्रीत बुमराह भी कर रहे हैं लगातार निराश

bumrah mi 2022

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह (Jaspreet bumrah) IPL 2022 के सीजन में अपनी लय में नहीं दिखाई दे रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए इस सत्र में आठ मुकाबले खेल कर कुल 30 ओवर डालें हैं। हैरत की बात यह है कि इस दौरान उन्हें सिर्फ 5 विकेट हासिल हुए हैं।

इन पांच विकेटों में से उन्होंने तीन विकेट एक ही मुकाबले में लिए थे। ऐसी स्थिति में जसप्रीत बुमराह की खराब फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है। अगर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 ने खिताब जीतना है तो जसप्रीत उमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करना होगा।