IPL Mega Auction 2022: कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल नीलामी का LIVE स्ट्रीमिंग, जानिए यहां

IPL Mega Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के अगले सीजन का मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा।

साल 2022 में बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) के लिए कुल 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। इस आर्टिकल के जरिए हम आगे आपको बताएंगे कि कब, कहां और कैसे आप इस नीलामी का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे?

370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं मेगा नीलामी में शामिल (IPL Mega Auction 2022)

images 62 4

साल 2022 के आईपीएल के लिए 12 और 13 फरवरी को नीलामी होनी है। बोर्ड ने इसके लिए कुल 590 खिलाड़ियों को चयनित किया है। जिसमें 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे।

साल 2022 की मेगा नीलामी (IPL Mega Auction 2022) में इंडिया के खिलाड़ियों के अलावा सबसे अधिक 47 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भाग लेंगे। इन 590 खिलाड़ियों में से 228 खिलाड़ी ऐसे हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। जबकि 335 ऐसे खिलाड़ी भी मेगा नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं जिन्होंने कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है।

कब कहां और कैसे देखें नीलामी का लाइव टेलीकास्ट एवम् लाइव स्ट्रीमिंग (IPL Mega Auction 2022) । सब कुछ जानिए यहां पर

कितने बजे होगी नीलामी की शुरुआत?

आईपीएल साल 2022 की मेगा नीलामी का कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा।

आईपीएल के फैंस कहां पर देख पाएंगे लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग (IPL Mega Auction 2022)?

भारत के सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट आईपीएल के दर्शक मेगा नीलामी को बिना किसी रूकावट के स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं। आईपीएल के मेगा ऑक्शन का सजीव प्रसारण स्टार स्पोर्ट चैनल पर किया जाएगा। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी(OTT) प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर होगी।

मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में इन विदेशी खिलाड़ियों को मिल सकती है उम्मीद से अधिक राशि

1-पैट कमिंस (Pat Cummins)

pat cumins

पैट कमिंस कंगारूओं की टेस्ट टीम के कप्तान हैं। इसके साथ ही वह दुनिया के नंबर एक गेंदबाज भी हैं। T20 फॉर्मेट में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। साल 2020 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ की भारी-भरकम राशि देकर उन्हें खरीदा था।

मगर केकेआर की टीम ने उन्हें साल 2021 में रिटेन नहीं किया है। ऐसे में साल 2022 के मेगा ऑक्शन में अगर ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस पर 20 करोड़ से भी अधिक की बोली लगती है तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

2-क्विंटन डिकॉक (quinton decock)

de kock2

साउथ अफ्रीका के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले साल ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ऐसे में यह अफ्रीकी खिलाड़ी अब सीमित ओवरों की क्रिकेट पर बेहतर ढंग से फोकस कर सकेगा। क्विंटन डिकॉक के पास एक से बढ़कर एक लाजवाब शॉट हैं।

उन्होंने हाल में घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया के खिलाफ वनडे मैच में शानदार शतक की पारी खेली थी। उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उन पर करोड़ों रुपए की बोली लग सकती है। डीकॉक (quinton decock) को खरीदने के लिए कई टीमें आपस में होड़ करती नजर आएंगी।

3-ट्रेंट बोल्ट (Trent bolt)

trent bolt1

कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent bolt) साल 2021 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल थे। पिछले साल उन्हें मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया है। ऐसे में यह कीवी खिलाड़ी साल 2022 की मेगा नीलामी में नजर आएगा।

ट्रेंट बोल्ट आईपीएल के बीते 2 सीजन में मुंबई के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। इस कीवी खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल के तमाम फ्रेंचाइजी उन पर मोटी रकम खर्च करके अपने टीम में शामिल कर सकती हैं।

4-डेविड वॉर्नर (David Warner)

devid final baiting

डेविड वॉर्नर ने साल 2021 के आईसीसी t20 विश्व कप में अपने बल्ले से धमाल मचाया था। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से नवाजा गया था।

आईपीएल के पिछले सीजन में उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए सनराइजर्स ने इस बार उन्हें रिलीज करने का फैसला किया था। हालांकि डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम साल 2016 की आईपीएल की विजेता बनी थी।

लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज होने के बाद डेविड वॉर्नर ऑक्शन पूल में नजर आएंगे। जहां पर कई धुरंधर टीमें डेविड वॉर्नर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए करोड़ों रुपयों की धनराशि खर्च कर सकती हैं। अगर डेविड वॉर्नर को साल 2022 के आईपीएल के लिए 20 करोड़ से भी ज्यादा की रकम मिलती है तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

5-मिचेल मार्श (Mitchell Marsh)

mishel marsh ..1

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) सीमित ओवरों की क्रिकेट में धमाल मचा चुके हैं। साल 2021 में यूएई में खेले गए आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप में भी इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार रन बनाए। और उनके इस दमदार प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया की टीम साल 2021 के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में सफल रही।

ऐसे में आईपीएल की कई टीमें ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी को खरीदने के लिए 20 करोड़ की भी बोली अगर पार कर जाए तो किसी को कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। जो भी टीम ज्यादा रकम खर्च करेगी मिचेल मार्श उस टीम के लिए साल 2022 का आईपीएल खेलते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs WI : विराट कोहली फिर हुए नाकाम, सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटते समय ऐसे दिया रिएक्शन