आईपीएल मेगा नीलामी शुरू हो चुकी है साथ ही फ्रेंचाइजी के बीच खिलाड़ियों को खरीदने को जंग। पैट कम्मिन्स को जहां उनकी की पुरानी फ्रैंचाइज़ी KKR ने खरीदा है । वहीं अश्विन राजस्थान रॉयल्स के पास गए हैं। नीलामी में पर्स में कम पैसे होने का नतीजा दिल्ली को भुगतना पड़ रहा है। जिसके चलते वह अश्विन को अपनी टीम में नहीं रख पाए।
5 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े रविचंद्रन अश्विन
Never in any doubt. 😅#AshIsARoyal | #RoyalsFamily | #TATAIPLAuction pic.twitter.com/KqHA21W4At
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 12, 2022
भारत के स्पिन गेंदबाज जिनकी 2021 विश्व कप टीम में 4 साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई थी को 5 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है। अश्विन के लिए उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी दिल्ली और राजस्थान के बीच जमकर ल’ड़ाई हुई। अश्विन जिनका का बेस प्राइस 2 करोड़ था के लिए दिल्ली ने बोली लगाना शुरू किया, उसके बाद राजस्थान रॉयल्स भी मैदान में कूद गया। एक तरफ जहां राजस्थान के पास 62 करोड़ पर्स मनी मौजूद थी, वहीं दिल्ली के पास केवल 47.5 करोड़।
जिसके चलते बोली जैसे जैसे आगे बढ़ती रहीं। राजस्थान का मौका बढ़ता रहा और आखिर में 5 करोड़ तक पहुंचने के बाद दिल्ली ने अपने हाथ पीछे खींच लिए। अश्विन ने 167 आईपीएल में 145 विकेट लिए है साथ ही 456 रन भी बनाये है।
पैट कम्मिन्स बने पुरानी (KKR) फ्रेंचाइजी का हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कम्मिन्स को उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी द्वारा 7.25 करोड़ में खरीदा गया। उनके लिए गुजरात टाइटंस और KKR के बीच जंग हुई। KKR के पास अभी कोई कप्तान चेहरा नहीं है। ऐसे में वह पैट कम्मिन्स के साथ बतौर कप्तान भी जा सकते है।
इसके चलते उन्होंने इतनी बड़ी बोली कम्मिन्स के नाम लगाई। कम्मिन्स ने 37 मैच में 38 विकेट और 316 रन आईपीएल में बनाये हैं। साथ ही उन्होंने 38 टी20ई में 43 विकेट भी हासिल किए है। कम्मिन्स अपनी गति और विकेट टेकिंग एबिलिटी के लिए जाने जाते है। पहले से ही उम्मीद थी कि उनके ऊपर बड़ी बोली लगेगी।