साल 2022 के आईपीएल के लिए नीलामी का आगाज हो चुका है। बीसीसीआई द्वारा बेंगलुरु में आयोजित की जा रही नीलामी में केकेआर की टीम ने 12.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को खरीद लिया है। श्रेयस अय्यर दो करोड़ वाले बेस प्राइस की कैटेगरी में शामिल थे। पिछले सीजन में भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आए थे।
123.96 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हैं श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने अब तक आईपीएल में कुल 87 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों की 87 पारियों में उन्होंने 31. 67 की एवरेज के साथ 2375 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बैटिंग एवरेज 123.96 का रहा है। श्रेयस ने अब तक खेले गए आईपीएल मैचों में कुल 16 हाफ सेंचुरी भी लगाई है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर के बल्ले से आईपीएल में अब तक 196 चौके और 98 छक्के भी निकल चुके हैं। श्रेयस अय्यर ने अब तक आईपीएल में सबसे अधिक 96 रन बनाए हैं।
मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर स्पिन गेंदबाजों को बड़ी ही बारीकी के साथ खेलते हैं। श्रेयस अय्यर के पास स्पिन गेंदबाजों को खेलने की काफी अच्छी तकनीकी है। उन्होंने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।
केकेआर ने 12.25 करोड़ देकर श्रेयस को खरीदा
Sample that for a bid 💰💰 – @ShreyasIyer15 is a Knight @KKRiders #TATAIPLAuction @TataCompanies pic.twitter.com/19nIII9ihD
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए दिल्ली समेत आईपीएल की ज्यादातर टीमों के बीच हो’ड़ देखने को मिली, हालांकि आईपीएल 2022 के मेगा ऑप्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भारी-भरकम राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने 12.25 करोड़ की सबसे ऊंची बोली लगाकर श्रेयस अय्यर को टीम में जोड़ा है। माना यह भी आ रहा है कि आने वाले समय में श्रेयस अय्यर केकेआर की कप्तानी करते भी देखे जा सकते हैं।
यह टीमें भी श्रेयस अय्यर को खरीदने की होड़ में थी शामिल
कोलकाता नाइट राइडर्स के अतिरिक्त आईपीएल की पांच अन्य टीमों ने भी श्रेयस अय्यर पर दांव खेला था लेकिन अंत में केकेआर ने सबको पछाड़कर बाजी जीत ली। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल होने के बाद श्रेयस अय्यर इस टीम को बेहतर संतुलन प्रदान कर सकते हैं। ऐसे में यह टीम साल 2022 का खिताब अपने नाम करने के लिए बेहतर टीम नजर आ रही है।
आईपीएल टीम की कप्तानी करने का भी है इस खिलाड़ी को अनुभव
श्रेयस अय्यर भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। साल 2022 की मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए तय किया गया था। ऐसे में यह तय था कि इस खिलाड़ी पर रुपयों की बरसात हो सकती है। श्रेयस अय्यर दाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। साल 2022 के आईपीएल के लिए श्रेयस अय्यर को आईपीएल टीम की कप्तानी करने का भी अनुभव है।