आईपीएल साल 2022 के लिए बेंगलुरु में नीलामी चल रही है। 2 दिनों तक चलने वाली इस मेगा नीलामी के पहले दिन 12 फरवरी को खिलाड़ियों पर टीमों ने पानी की तरह पैसा बहाया।
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) भी मालामाल हो गए। उन्हें खुद के आधार मूल्य के 10 गुना अधिक रकम मिली। इसके साथ ही उन्हें पिछले साल की तुलना में अबकी बार 50 गुना अधिक कीमत मिली है।
राजस्थान रॉयल्स ने दिए 10 गुना अधिक रुपए
आपको बता दें, प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) साल 2022 की मेगा ऑक्शन में एक करोड़ रुपए वाली बेस प्राइस की कैटेगरी में शामिल थे। इस युवा गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने 10 गुना अधिक राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने प्रसिद्ध कृष्णा को 10 करोड़ रुपए में खरीदा है।
आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपयों में किया था करार
अब तक प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने जितनी आईपीएल क्रिकेट खेली है वह सिर्फ केकेआर के लिए ही खेली है। ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा पहली बार किसी नई टीम के साथ जुड़ेंगे। साल 2021 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने उन्हें 20 लाख रुपए में खरीदा था। और अबकी बार उनकी बेस प्राइस 1करोड़ रुपए थी।
इस गेंदबाज को खरीदने के लिए कई टीमों ने दिखाई थी दिलचस्पी
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कई टीमों ने प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को अपनी टीम में शामिल करने के लिए दिलचस्पी दिखाई थी। लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने भारी-भरकम राशि में अपनी टीम में जोड़ा। ऐसे में इस युवा गेंदबाज को आईपीएल साल 2022 के सीजन में पिछले सत्र की तुलना में 50 गुना ज्यादा की रकम मिलेगी।
विंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में झोंकी थी ताकत
प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) अब तक आईपीएल में कुल 34 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 30 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
आईपीएल में उनका अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट है। यह युवा तेज गेंदबाज भारत के लिए अब तक कुल 7 वनडे मुकाबले खेल चुका है और ये खिलाड़ी इन मैचों में 17 विकेट भी हासिल कर चुका है। विंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई वनडे सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए कुल 9 विकेट लिए हैं। वनडे सीरीज के तीसरे एवं अंतिम मुकाबले में उन्होंने विंडीज के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी।