“मैं केवल उनके लिए खेल रहा…” मुंबई को हराने वाले LSG के मोहसिन खान ने खोला बड़ा राज, इन्हें दिया शानदार प्रदर्शन का श्रेय

आईपीएल (IPL 2023) में बीते दिन यानी कि 16 मई को मुंबई इंडियंस (MI) बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) का एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। जहां पर मेजबान टीम ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से पीटकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और मजबूत कर लिया है।

मुंबई की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन बनाने थे लेकिन लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को ऐसा करने से रोक दिया।

दरअसल, मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए मुंबई इंडियंस की टीम को अंतिम ओवर में 11 रन चाहिए थे। क्रीज पर टीम डेविड और कैमरून ग्रीन जैसे धाकड़ बल्लेबाज थे। लेकिन मुकाबला कैसे पलट गया किसी को भी पता नहीं चल पाया।

यह दोनों बल्लेबाज आखिरी ओवर में 1-1 रन लेने के लिए तरसते दिखाई दिए। एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जोर का झटका लगा है तो वही लखनऊ की टीम की उम्मीदों को बल मिला है।

मोहसिन खान ने की है मुकाबले में शानदार गेंदबाजी

युवा गेंदबाज मोहसिन खान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 26 रन देकर एक सफलता हासिल की है। मौजूदा समय में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलने वाले मोहसिन खान बीते समय में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

मैच जीतने के बाद उन्होंने भावुक कर देने वाली पोस्ट की है और टीम की इस जीत को उन्होंने अपने पिता को समर्पित किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पिता मोहसिन खान 16 मई को खेले गए इस मुकाबले से पहले हॉस्पिटल में आईसीयू में एडमिट थे।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: रोहित शर्मा के इस एक गलती से जीता हुआ मैच हारी मुंबई इंडियंस, आखिरी ओवर में लखनऊ ने ऐसे पलटी बाजी

‘मैं केवल उनके लिए खेल रहा था…’

मोहसिन खान ने इमोशनल कर देने वाली पोस्ट में कहा-‘ मेरे पिता आईसीयू में थे और मैं उनके लिए खेल रहा था। वह 15 मई को ही डिस्चार्ज हुए हैं। वह जरूर टीवी पर मैच देख रहे होंगे। मैं केवल उनके लिए खेल रहा था। वह पिछले 10 दिनों से आईसीयू में थे। वह मेरे प्रदर्शन से जरूर खुश होंगे।’

ये भी पढ़ें :IPL 2023: भुवनेश्वर के पंजे पर पड़ी शुभमन गिल की सेंचुरी भारी, हैदराबाद की शर्मनाक हार, प्लेऑफ में पहुंची गुजरात

तकरीबन 1 साल से क्रिकेट से रहे हैं दूर

मोहसिन खान ने पिछले साल यानी साल 2022 में बेहतरीन गेंदबाजी की थी उन्होंने तब 9 मुकाबलों में 14 विकेट चटकाए थे। पिछले साल के आईपीएल के बाद उन्हें कंधे में चोट लग गई थी और काफी समय के लिए हुए क्रिकेट के मैदान से बाहर हो गए थे।

मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद उन्होंने कहा,’मेरे लिए पिछले 12 महीने बहुत कठिन रहे हैं। उन्होंने कहा- मैं करीब 1 साल बाद मैच खेल रहा था, मैं बीच में इंजर्ड हो गया था, आज मैंने जैसी गेंदबाजी की, ऐसा लगा कि या पहले की तरह ही थी, मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।’

गौरतलब है कि मोहसिन खान इस टूर्नामेंट के दूसरे हाफ के लिए उपलब्ध हुए हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत में और पूरी तरह फिट नहीं थे और अब उन्होंने मौजूदा सत्र का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला है।

इससे पहले उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 ओवर में 42 रन करके एक विकेट लिया था। इस मुकाबले में उन्होंने आखिरी ओवर में केवल 5 रन ही दिए और अपनी टीम को 5 रनों से जीत दिला दी।

ये भी पढ़ें : IPL 2023: लखनऊ की जीत के बाद बदल गए सारे समीकरण, मुंबई को हुआ नुकसान तो इन टीमों को मिला बंपर फायदा