आईपीएल 2021 के लीग स्टेज के अभी 9 मैच बचे हैं। मौजूदा समय में अगर प्लेऑफ में पहुंचने होने वाली टीम की बात किया जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स इसमें क्वालिफाई हो चुकी है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बाकी बचे तीन मैचों में सिर्फ एक जीतना है।
ऐसे में अब मुकाबला केवल चौथी टीम के लिए है। इसके लिए चार टीमें कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दावेदार हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले ही इस दौड़ से बाहर हो चुकी है।
गौरतलब है कि केकेआर पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस वक्त केकेआर के पास 12 मैचों में 10 अंक हैं और अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। ऐसे में अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केकेआर को पहले अपने बाकी बचे दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे। वहीं दूसरी तरफ केकेआर को इस बात का भई ध्यान रखना होगा कि मुंबई, पंजाब और राजस्थान अपने बाकी बचे दोनों मैच बड़े अंतर से नहीं जीतें।
वहीं दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस की मुश्किल बढञ चुका है। मुंबई के 12 मैचों में 10 अंक हैं और टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। ऐसे में अब मुंबई इंडियंस की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों मैच जीतने की जरूरत है, हालांकि इसके साथ कोलकाता, पंजाब और कोलकाता के मैचों पर भी निर्भर रहना होगा। तीनों में से जो टीम अपने दोनों मैच जीतने में कामयाब होती है, तो वह क्वालिफाई कर जाएगी।
प्लेऑफ में पांचवे स्थान पर फिलहाल पंजाब की टीम 12 मैचों में 10 अंकों के साथ अंक तालिका मौजूद हैं। टीम को अगर आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालिफाई होना है तो उन्हें उन्हें अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। वहीं दूसर तरफ मुंबई, कोलकाता और राजस्थान के बाकी बचे दो मैचों में से एक हार जाए।
इसके अलावा अगर राजस्थान टीम की बात किया जाए तो आने वाले समय में दोनों मैचों को जीतना होगा। तभी राजस्थान की टीम प्लेऑफ में एंट्री कर सकती है। वहीं हैदराबाद की टीम पहले ही अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो चुकी है।