IPL 2023: लखनऊ की जीत के बाद बदल गए सारे समीकरण, मुंबई को हुआ नुकसान तो इन टीमों को मिला बंपर फायदा

IPL 2023: आईपीएल (IPL 2023) के अंतर्गत 16 मई को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से पटखनी देकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और मजबूत करते हुए अंक तालिका में खुद को तीसरे स्थान पर स्थापित कर लिया है।

लखनऊ की टीम अब तक 7 मुकाबले जीत चुकी है और उसके कुल 15 अंक हो गए हैं। दूसरी तरफ पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस की टीम है और उसके कुल अंक अट्ठारह है जबकि नंबर दो पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स के लखनऊ की टीम के बराबर ही अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट लखनऊ से अच्छा है ऐसे में वह नंबर दो पर है।

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में हार झेलने वाली मुंबई की टीम अगर यह मुकाबला जीतने में सफल रहती तो निश्चित तौर पर अंकतालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच जाती मगर ऐसा नहीं हो सका जीत कुणाल पांड्या की टीम के खाते में आई है।

जीतने के बाद भी अगर मगर के फेर में फंसेगी मुंबई इंडियंस

आपको बताते चलें कि मुंबई इंडियंस की टीम भले ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज कर ले तब भी प्लेआफ में उसकी जगह पक्की नहीं होगी। ऐसी में उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के रिजल्ट पर डिपेंड रहना होगा।

मान लीजिये अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम अपनी दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल करती है तो मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ का टिकट नहीं पाएगी जब तक वह बड़े अंतर से आखिरी मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर पाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसका नेट रन रेट माइनस में चल रहा है।

मुंबई इंडियंस की हार के बाद अन्य टीमों के चेहरों पर देखने को मिली है स्माइल

लखनऊ के हाथों हारने वाली मुंबई इंडियंस की हार से कई अन्य टीमों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा लाभ हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को टॉप टू में जगह मिलेगी यदि कोलकाता की टीम लखनऊ को बड़े अंतर से ना रौंदे।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: रोहित शर्मा के इस एक गलती से जीता हुआ मैच हारी मुंबई इंडियंस, आखिरी ओवर में लखनऊ ने ऐसे पलटी बाजी

लखनऊ की जीत का सबसे ज्यादा इन्हीं हुआ है फायदा

आपको बताते चलें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मुकाबले में लखनऊ की जीत कोलकाता और राजस्थान के लिए फायदेमंद हो सकती है। लखनऊ की जीत के बाद प्ले आफ लिए क्वालीफाई करने की खातिर कई टीमों को अब 14 अंकों की ही जरूरत होगी।

कोलकाता और राजस्थान की टीम में अगर अपनी आखिरी मुकाबलों में जीत हासिल करती हैं तो उनके कुल 14 14 अंक होंगे। दूसरी तरफ अगर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की टीम सनराइजर्स से पराजित होती है तो दोनों टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बरकरार रहेगी।

पंजाब, एमआई और आरसीबी भी कटा सकती है प्लेऑफ का टिकट

आपको बताते चलें कि अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दिल्ली से मैच हार जाती है और पंजाब और आरसीबी दोनों मुकाबले जीत जाती है तो मुंबई इंडियंस अपना आखिरी मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में प्रवेश कर जाएगी। मगर ऐसा होने के लिए लखनऊ की टीम को कोलकाता के खिलाफ हार झेलनी होगी।

ऐसी स्थिति में चेन्नई और लखनऊ के 15-15 अंक होंगे और मुंबई इंडियंस आरसीबी और पंजाब 16 16 अंक हासिल कर लेगी। अगर लखनऊ और चेन्नई जीती है तो उनकी कुल 17-17 अंक हो जाएंगे।

इन तीन टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने के भी बन रहे हैं समीकरण

मान लीजिए कि यदि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सनराइजर्स हैदराबाद दिया गुजरात टाइटंस की टीम शिकस्त दे दे तो दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम को दिल्ली आ राजस्थान की टीम परास्त कर दे ऐसी स्थिति में मुंबई इंडियंस हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।

आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीम के 1-1 मुकाबला गवाने के बाद 14 अंक ही रहेंगे। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई गुजरात और लखनऊ के साथ प्लेआफ का टिकट पक्का कर लेगी।

पंजाब किंग और आरसीबी भी हैं होड़ में

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी और पंजाब की स्थिति में अगर एक एक भी मुकाबला जीत गए तो उनके 14 14 अंक हो जाएंगे और बेहतर नेट रन रेट वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। जबकि लखनऊ और चेन्नई की टीम 1515 अंकों के साथ प्ले आफ में चली जाएंगी। पंजाब किंग और आरसीबी अब खुद के खिलाड़ियों के भरोसे अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद में हैं और दोनों टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों मुकाबले जीतने होंगे।

दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की जीत की दुआ मांगेंगी। दिल्ली कैपिटल्स पंजाब और चेन्नई के विरुद्ध मुकाबले खेलेगी जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आरसीबी और मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

ये भी पढ़ें : IPL 2023: प्लेऑफ मुकाबले से पहले धोनी की टीम को बड़ा झटका, गेंद और बल्ले से कहर बरपाने वाले खिलाड़ी ने छोड़ा साथ