आईपीएल 2021 अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। जल्द ही प्लेऑफ की स्थिती साफ हो जाएगी। अभी आईपीएल की दो टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन प्लेऑफ में बाकी दो किन टीमों को जगह मिलेगा। यह अभी पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है।
वहीं बीते दिन खेले गए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया। 190 रन के लक्ष्य को संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान ने 17.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप भी कब्जा कर लिया। उन्होंने केएल राहुल से ऑरेंज कैप छीनी। गायकवाड़ के 12 मैचों में 508 रन बनाए हैं। आईपीएल 2021 में उनके नाम एक शतक और तीन फिफ्टी है।
ऑरेंज कैप में बदल गई स्थिती
एक तरफ जहां ऋतुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप की दौड़ में 508 रन बनाकर पहले स्थान पर बने हुए हैं तो वहीं केएल राहुल ऑरेंज कैप के दावेदारों में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने 11 मैचों में 489 रन बनाए हैं। संजू सैमसन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके नाम 480 रन है। कल चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 28 रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चौथे नंबर है। सीएसके फाफ डुप्लेसी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 460 रन बनाए हैं। ऑरेंज कैप की टॉप 5 की लिस्ट में टॉप पर 4 भारतीय हैं।
पर्पल कैप की दौड़ में शामिल ये गेंदबाज
वहीं अगर पर्पल कैप की बात करें तो आरसीबी के हर्षल पटेल अभी भी 26 विकेट के साथ टॉप पर बने हुए हैं। हर्षल के बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान हैं, जिन्होंने 21 विकेट हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह 17 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके नाम 16 विकेट हैं। पंजाब के मोहम्मद शमी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उनके नाम 15 विकेट हैं। पर्पल कैप में टॉप 5 में पांचों भारतीय हैं।