अभी-अभी: IPL का पूरा शेड्यूल जारी, जानिए किस दिन कौन सी टीमें भिड़ेंगी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

कोरोना वायरस की वजह से इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का आयोजन UAE में हो रहा है और इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के आयोजन की पूरी तैयारी हो गयी है। वहीं अब इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, खबर है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है और इस बार आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर को अबु धाबी में होगा। वहीं पहला मैच मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा और ये मैच उद्घाटन के बाद 19 सितंबर को शुरू होगा इस के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा।

जानकारी के अनुसार, 19 सितंबर को इस आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज होने के बाद ये टूर्नामेंट 53 दिनों तक चलेंग और 53 दिन के बाद आईपीएल के 13वें सीजन का फाइनल 10 नवंबर को होगा। इसी बीच जानकारी है कि इस बार IPL के 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मुकाबले खेले जाएंगे। और शाम के मुकाबले 7:30 बजे से खेले जाएंगे। आयोजकों ने नियमित समय से 30 मिनट आगे आने का फैसला किया है जो कि पहले रात 8 बजे है।

वहीं UAE में हो रहे आईपीएल 2020 में हिस्सा लेने के लिए सभी टीम भारत के अबू धाबी और दुबई पहुंच गयी है। वहीं अबू धाबी और दुबई पहुंचने पर सभी स का खिलाडियों का कोरोना टेस्ट किया गया और इसके बाद इन्ह यहां पर क्वारंटाइन में रखा गया और क्वारंटाइन अवधि पूरा करने के बाद फिर से इनका कोरोना टेस्ट हुआ और टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ही इन्हें अभ्यास मैच खेलना शुरू किया।

आपको बता दें, इस बार चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस की वजह से कोहराम मचा हुआ है और इस कोरोना वायरस के कारण ही इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में ना होकर UAE में हो रहा है।