डेविड वॉर्नर को हटाकर SRH ने कर दी बड़ी गलती! अगले IPL में इस नए टीम के बन सकते हैं कप्तान

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। ऑस्ट्रेलिया की इस खिताबी जीत में डेविड वॉर्नर का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए आईसीसी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया है।

मगर ऑस्ट्रेलिया के इस तूफानी बल्लेबाज को इंडियन प्रीमियर लीग की सनराइजर्स हैदराबाद ने बीते सीजन में टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए डेविड वॉर्नर ने अपनी फ्रेंचाइजी को सटीक जवाब दिया है।

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं डेविड वॉर्नर

devid final baiting

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने संयुक्त अरब अमीरात यूएई में खेले जा रहे विश्वकप के सातवें संस्करण में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सात मुकाबले खेलते हुए 48. 17 की औसत और 146.70 के स्ट्राइक रेट से कुल 289 रन बनाने में कामयाब हुए। डेविड वॉर्नर ने हमेशा टीम को संकट से उबारा है।

विंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को जीत से कम कुछ मंजूर नहीं था। तब उन्होंने नाबाद 89 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की झोली में जीत डाल दी थी। अगले साल होने वाली आईपीएल की मेगा ऑक्शन में सभी टीमों की निगाह डेविड वॉर्नर को अपनी टीम में जोड़ने की होंगी। डेविड वार्नर को जो भी टीम अपनी टीम में शामिल करेगी तो उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें कप्तानी भी सौंप सकती है।

वार्नर को मिल सकती है आईपीएल में कप्तानी

devid 9 1

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में धमाका करने के बाद वॉर्नर को आईपीएल के शायद ही कोई ऐसी टीम होगी जो अपनी टीम में शामिल करने का मन ना बना रही हो।

अगले साल आईपीएल में दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद की खेलती हुई दिखाई देंगी। ऐसे में इन दो टीमों की नजरें डेविड वॉर्नर को अपनी टीम में शामिल करके टीम को मजबूती प्रदान करने पर होंगी। ऐसे में हो सकता है जो भी टीम डेविड वॉर्नर को मेगा ऑक्शन में खरीदेगी वो उन्हें कप्तान भी बना सकती है।

अगले साल होगा आईपीएल का मेगा ऑक्शन

ipl trophy tr 1

अगले साल होने वाले आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी दो टीमों ने हाल ही में नीलामी के जरिए आईपीएल में शामिल हुए हैं। यह टीमें लखनऊ और अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी हैं हालांकि अभी इनका नाम सामने नहीं आया है। अगले साल से होने वाले आईपीएल में कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे। आईपीएल की नीलामी में शामिल होने वाली सभी 10 टीमें अपने साथ तीन-तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी।

ये भी पढ़ें- T-20 के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मिले 12 करोड़, मगर आईपीएल में हारने वाली टीम से नही जा पाए आगे