इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हुई। इस बार की मेगा नीलामी में खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपयों की बरसात हुई।
इस बार की नीलामी में सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा लेने वाले बिहार के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने 1.10 करोड रुपए में खरीदा। वैभव सूर्यवंशी अपनी उम्र को लेकर चर्चा में है। वे महज़ 13 साल के हैं और आईपीएल में चुन लिए गए।
राजस्थान रॉयल्स की टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि आईपीएल के नए सीजन में उनकी टीम 13 साल के वैभव को निखरने के लिए अच्छा माहौल दे सकती है।
वैभव पर दिल्ली और राजस्थान में दिखाई दिलचस्पी
नीलामी के दूसरे दिन वैभव सूर्यवंशी को खरीदने के लिए राजस्थान और दिल्ली के बीच दिलचस्प लड़ाई देखने को मिली।
30 लाख रुपए वाले बेस प्राइस में शामिल वैभव सूर्यवंशी को कुल 1.10 करोड़ रूपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। आईपीएल के आगामी सीजन में वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में मैदान पर दिखाई देंगे।
आईपीएल इतिहास के हैं सबसे युवा खिलाड़ी
बिहार से ताल्लुक रखने वाली वैभव सूर्यवंशी अभी महज़ 13 साल के हैं। इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत इसी साल जनवरी माह में की थी। स्पोर्ट वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार वैभव सूर्यवंशी अभी सिर्फ 13 साल के हैं। वैभव सूर्यवंशी को उनके पिता ने काफी कम उम्र में ही क्रिकेट की प्रैक्टिस करवानी शुरू कर दी थी। वैभव की क्रिकेट करियर की शुरुआत समस्तीपुर क्रिकेट अकादमी से हुई थी।
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के लिए 2 दिवसीय नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित की गई थी। जहां पर आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बोलियां लगाई।
साल 2025 के आईपीएल सीजन के लिए ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जिन्हें लखनऊ सुपरजाइंट्स की फ्रेंचाइजी ने रिकॉर्ड 27 करोड रुपए में खरीदा है। जबकि श्रेयश अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है।