टीम इंडिया के बाएं हाथ के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सुरेश रैना (Suresh Raina) के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद रविंद्र जडेजा, अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो और रॉबिन उथप्पा में से कोई एक क्रिकेटर चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान संभाल सकता है।
आपको बता दें कि सुरेश रैना (Suresh Raina) नें कई सालों तक इस फ्रेंचाइजी के लिए क्रिकेट खेली है। सुरेश रैना (Suresh Raina) की माने तो रविंद्र जडेजा इस रेस में सबसे आगे हैं।
धोनी के बाद यह खिलाड़ी बन सकते हैं CSK के कप्तान
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के आधिकारिक ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित किए गए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा, “रविंद्र जडेजा, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा और ड्वेन ब्रावो टीम की अगुवाई कर सकते हैं। वे इसके लिए सक्षम है। खेल को अच्छी तरह से जानते हैं और महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी हो सकते हैं।”
क्रिकेट कमेंट्री को बताया कठिन
IPL टूर्नामेंट में कमेंट्री की शुरुआत के बारे में सवाल किए जाने पर सुरेश रैना ने कहा कि कमेंट्री करना बड़ा ही कठिन काम है। रैना ने कहा,”मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरे कुछ दोस्त इरफान पठान, हरभजन सिंह और पीयूष चावला पहले से ही कमेंट्री कर रहे हैं। इस सीजन में हमारे पास रवि भाई भी होंगे। ऐसे में मुझे लगता है कि यह मेरे लिए आसान होने वाला है मैं अपने दोस्तों से सुझाव ले सकता हूं।”
सुरेश रैना के IPL क्रिकेट कैरियर पर एक नजर
टीम इंडिया के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना साल 2011 में वनडे विश्व कप जीत में भारतीय टीम के 1 सदस्य थे। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में चार बार खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहें हैं।
उन्होंने अब तक आईपीएल में 205 मुकाबला खेल कर 5528 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया है। इसके अलावा उनके बल्ले से आईपीएल में कुल 39 पचासे भी निकले हैं।
गौरतलब है कि सुरेश रैना साल 2022 के आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। ऐसे में अब यह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में रवि शास्त्री (Ravi Shastri) जैसे दिग्गज कमेंटेटरों के साथ कमेंट्री पैनल में नजर आने वाला है।
आपको बता दें कि 26 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो रही है और यह खिलाड़ी स्टार स्पोर्ट्स के एलिट कमेंट्री पैनल में कई दिग्गजों के साथ शामिल है।