RCB vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में गुरुवार को टूर्नामेंट का 67 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने गुजरात को आठ विकेट के बड़े अंतर से मात दी है।
गुजरात को हराने के साथ बेंगलुरु की टीम ने प्ले आफ टिकट पाने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है।अब यहां से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की निगाहें मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होने वाले मुकाबले पर होंगी।
विराट कोहली ने खेली दमदार पारी, दिखाए तेवर
बीते दिन खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने 168 रनों का फाइटिंग टोटल बनाया। इस दौरान उसके 5 विकेट भी गिरे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की टीम में सिर्फ 2 विकेट खोकर 18.4 ओवर में मैच जीत लिया। बड़े अंतर से मुकाबला जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी आरसीबी की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने सर्वाधिक 73 रन बनाए।
इस दौरान उन्होंने 54 गेंदों का सामना कर के आठ चौके और दो छक्के भी लगाए। उनके साथ पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी 38 गेंदों पर 44 रनों का योगदान दिया। वही ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 18 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की बदौलत 40 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
क्या है RCB का प्ले ऑफ़ में पहुंचने का रोड मैप
लीग चरण के अपने पूरे मुकाबले खेल चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब प्ले आफ में पहुंचने के लिए पूरी तरह से मुंबई इंडियंस पर निर्भर है। मुंबई बनाम दिल्ली कैपिटल का मैच है करेगा कि आरसीबी प्ले ऑफ़ में जाएगी या नहीं। मान लीजिए कि दिल्ली इस मुकाबले को जीती है तो वह प्ले आफ में पहुंचेगी। मगर अगर मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली को हरा देती है तो आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
हार्दिक पांड्या ने खेली कप्तानी पारी लेकिन नहीं दिला सके टीम को जीत
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए। 45 गेंदों का सामना करके चार चौकों और तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 62 रन बनाए। जबकि सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने भी 22 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया।
उनके अलावा डेविड मिलर ने 25 गेंदों पर 34 रन बनाए। जबकि राशिद खान (Rashid Khan) ने 6 गेंदों पर नाबाद 19 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के अंतिम लीग मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। हालांकि हार्दिक पांड्या कीअगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुकी है।