संजू सैमसन एक ऐसी खिलाड़ी है जिनको बदकिस्मत कहा जाए तो गलत नहीं होगा। संजू सैमसन लगातार तौर पर अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे है। भारत को अभी एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज को भी तलाश है। पर भारतीय चयनकर्ता द्वारा उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा हैं। पर अब इन सबके बीच आयरलैंड की टीम ने संजू सैमसन को अपनी टीम के लिए खेलने का ऑफर दिया है।
भारतीय क्रिक फैंस लंबे समय से संजू सैमसन को इस तरह से नजरंदाज किए जाने पर सोशल मीडिया पर सवाल उठाते आए है। पर शायद भारतीय मैनेजमेंट का इस और ध्यान ही नहीं जा रहा। बाहर की टीमें तक संजू सैमसन के टैलेंट को पहचान रही है पर भारतीय टीम में वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहे है।
ये भी पढ़ें- केकेआर ने चला बड़ा दांव, 20 लाख कीमत के खिलाड़ी को देकर 10.75 करोड़ के प्लेयर को बनाया टीम का हिस्सा
आयरलैंड क्रिकेट ने अपनी टीम के लिए खेलने का दिया ऑफर, संजू सैमसन के जवाब ने जीता दिल
इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट को माने तो संजू सैमसन को न केवल आयरलैंड क्रिकेट से ऑफर आया है। बल्कि आयरलैंड क्रिकेट ने ये भी वादा किया है कि वह हर मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। इस सबके बाद सबको संजू सैमसन के जवाब का इंतजार था।
संजू सैमसन के जवाब ने सबका दिल जीत लिया है। संजू ने कहा कि वह भारत के लिए ही खेलना चाहते है और अंतराष्ट्रीय स्तर पर किसी और टीम के लिए खेलने के बारे में वह सोच भी नहीं सकते।
लंबे समय से किए जा रहे है नजरंदाज, ईशान के फॉर्म के बाद रास्ता हुआ और भी मुश्किल
आपको बता दे की संजू सैमसन को न तो भारतीय टीम के वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह मिली थी। न ही एशिया कप स्क्वाड में। यहां तक की अगर उन्हें किसी स्क्वाड में रखा भी जा रहा है तो भी वह प्लेइंग रूम जगह नहीं बना पा रहे है। अब हाल में ईशान एक दोहरे शतक के बाद संजू सैमसन का रास्ता और मुश्किल होने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- चार टूटे दांत और 30 टांको के बावजूद करुणारत्ने ने ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम को दिलाई जीत