New Delhi: बॉलीवुड इंडस्ट्री से आज सुबह एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है। ये खबर थी बॉलीवुड के दूसरे मैगास्टार कहे जाने वाले एक्टर इरफान को लेकर, जिनका आज सुबाह मुबंई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। बता दें कुछ दिनों पहले ही इरफान की मां का निधन जयपुर में हुआ था।
साल 2017 से अपने कैंसर का इलाज करवा रहे इरफान कुछ दिनों पहले अपने कैंसर का इलाज करवाकर विदेश से वापस मुबंई लौटे थे। जब उनकी मां का निधन हुआ था तब लॉकडाउन से इरफान उनके अंतिम दर्शन नहीं जा पाए, लेकिन उन्होंने वीडियो कॉलिंग के जरिए अपनी मां के शव के आखिरी दर्शन किए। सिनेमा घरों में लोग इरफान खान की एक्टिंग देखने के बाद उनकी तारिफ किए बगैर नहीं रह रकते। बॉलीवुड के सुपरस्टार इरफान खान हॉलीवुड में भी काफी नाम कमा चुके है। लेकिन आपको ये नहीं पता होगा कि इरफान बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते था।
राजस्थान में जन्म लेने वाले इरफान को बचपन से ही क्रिकेट खेलना का बहुत शौक था। इरफान अपने पसोड़स के चौगान स्टेडियम में जाकर खूब क्रिकेट खेलते थे। कहा जाता हैं कि इरफान को स्कूल जाने से ज्यादा क्रिकेट की प्रैक्टिस करना अच्छा लगता था। खबरो कि माने तो इरफान क्रिकेट खेलने में इतने अच्छे थे, कि उसना स्लेक्शन सीके नायडू ट्रॉफी के लिए करीब करीब हो ही गया था। लेकिन परिवार वालों की नराजगी और पैसे की परेशानी के चलते उन्हें अपना क्रिकेटर बनने का सपना ड्रॉप करना पड़ा।
जैसा कि हम सभी जानते कि इरफान ने बॉलीवुड में एंट्री से पहले टीवी और थिएटर में काम किया है। कॉलेज खत्म होने के बाद इरफान ने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा यानी NSD के लिए अप्लाई किया था। NSD में दाखिला लेने के लिए इरफान ने झूठ बोला था। दर्सल NSD में दाखिले के लिए कम से कम 10 नाटकों में किया होना चाहिए। लेकिन इरफान ने इससे कम ही नाटकों में काम किया था। जिसके बाद झूठ बोलकर इरफान मे वहा दखिला लिया।