भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।
हार्दिक इससे पहले भी आयरलैंड के दौरे पर दो टी-20 मुकाबलों के लिए टीम की कमान संभाल चुके हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ दोनों मुकाबलों में जीत मिली थी।
अब जब हार्दिक पांड्या को एक बार फिर t20 टीम का कप्तान बनाया गया है तो कई दिग्गज इस खिलाड़ी को भविष्य का कप्तान बता रहे हैं। मगर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने पर अपनी अलग राय रखी है।
…तो इस कारण हार्दिक को नहीं बनाया जाना चाहिए था कप्तान
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का साफ तौर पर मानना है कि, “हार्दिक पांड्या पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और उन्हें यह चोट आगे भी परेशान करेगी। ऐसी परिस्थितियों में हार्दिक को कप्तानी सौंपने के बारे में टीम प्रबंधन को पहले सोचना होगा।”
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला केएल राहुल का रिप्लेसमेंट, क्रिस गेल की तरह बड़ा बिग हिटर, खड़े खडे़ छक्का लगाने में महारत
आपको बताते चलें कि हार्दिक पांड्या अपनी चोट के कारण लंबे अरसे तक टीम से बाहर रहे थे और उन्होंने आई पी एल 2022 के जरिए क्रिकेट के मैदान में वापसी की थी।
हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने जीता अपना पहला आईपीएल खिताब
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम ने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी।
हार्दिक पांड्या ने t20 क्रिकेट में भारतीय टीम का आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों में टीम का नेतृत्व किया था और उसके अलावा उन्होंने रोहित की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी t20 टीम की कमान संभाली थी।
t20 वर्ल्ड कप में हार के बाद बदलाव की मांग तेज
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले गए आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से कड़ी शिकस्त मिली थी। इसके बाद से रोहित शर्मा को टी20 की कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को टी-20 का नया कप्तान बनाए जाने की मांग उठी थी।
कप्तान बनाते समय इस बात का रखें ध्यान
पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने टीम इंडिया के सिलेक्टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाते समय उनकी फिटनेस पर खास ध्यान देना चाहिए।
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट पर कहा,”हार्दिक ने कप्तानी की है, चाहे वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए हो या फिर भारत के लिए शुरू में। मुझे लगा कि यह बेहद अच्छा था। और वह बड़े फुर्तीले दिखे थे।”
हार्दिक की फिटनेस कर रखें ख्याल
इरफान पठान ने अपनी बातचीत में आगे कहा, “जब उनकी कप्तानी की बात हो रही थी तो मैं उनकी कार्यशैली से काफी प्रभावित था,
लेकिन साथ ही भारत को यह ध्यान रखना होगा कि अगर आप उन्हें लंबे समय तक कप्तान बना रहे हैं तो उन्हें अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देना होगा, चाहे आप उनकी बात करें या टीम मैनेजमेंट की। आगे बढ़ना बहुत महत्वपूर्ण होगा।”
ये भी पढ़ें :भारत को मिला स्विंग का नया किंग, इरफान पठान की तरह गेंद से बरपाता कहर, घरेलू क्रिकेट में दिखा चुका जलवा