इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज के आखिरी मैच में भारत के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने मैराथन पारी खेलते हुए 126 गेंदों पर दोहरा शतक लगा कर इतिहास रच दिया है।
उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 131 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौके और 10 छक्के उड़ाए। उनकी इस धांसू पारी को देखकर सोशल मीडिया पर फाइनेंस मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं।
दोहरा शतक पूरा करने के लिए खेली किया सिर्फ इतनी गेंदों का सामना
ईशान किशन तीसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश के गेंदबाजों पर टूट पड़े। उन्होंने एक-एक करके बांग्लादेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने शुरू की। काफी लंबे अरसे से भारतीय टीम की सलामी जोड़ी लगातार फ्लॉप हो रही थी। आज के मुकाबले उनकी इस मैराथन पारी ने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें- ईशान किशन ने दोहरा शतक ठोक लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
दोहरा शतक लगाने के साथ ही इशान किशन ने क्रिस गेल के उस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। क्रिस गेल ने दोहरा शतक बनाने के लिए 138 गेंदों का सामना किया था और अब ईशान किशन ने केवल 126 गेंदों पर दोहरा शतक लगा दिया है। आपको बताते चलें कि ईशान किशन का इससे पहले वनडे में एक भी सेंचुरी नहीं लगा पाए थे।
विराट कोहली ने भी लगाया शतक
आपको बताते चलें कि इस मुकाबले में एक तरफ जहां इशान किशन ने दोहरा शतक लगाया है तो विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली है। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 91 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और दो छक्के लगाकर 113 रन बनाए हैं। जाट कोहली का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 124 से अधिक कर रहा। विराट कोहली को शाकिब अल हसन ने पवेलियन की राह दिखाई।
फैंस के बीच लूट ली महफिल
Jab mauka milega toh sabse ucchi chalang hum hi lagayege#ishankishan #INDvsBAN
— Piyush R (@PiYuSh_boss_1) December 10, 2022
एक बिहारी सब पर भारी✌️ #ishankishan
एक दम गर्दा उड़ा दिया😍 #INDvsBAN pic.twitter.com/4KM9MLa7Uu— VickyRajput (@Vicky43827497) December 10, 2022
Ishan Kishan said, “I had a chat with Suryakumar Yadav before the game, he told me to see the ball well and hit well”.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 10, 2022
Take a bow Ishan Kishan. Fastest double hundred in the history of the game. This is the way that India has to adopt. Might not come off on a few days but any day a better approach. Such a joy to watch. #INDvsBAN pic.twitter.com/LZc9XCdFJF
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) December 10, 2022
बल्ले से तूफान लाने वाली ईशान किशन की हो रही है रोहित शर्मा से तुलना
बांग्लादेश के खिलाफ आज के मुकाबले में ईशान किशन ने 85 गेंदों पर अपना शतक लगाया। इसके बाद उन्होंने अगले 100 रन बनाने के लिए 41 गेंदों का सामना किया।
उन्होंने अपनी पारी के दौरान 24 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के उड़ाए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कुल 210 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी को देखकर कुछ फैंस रोहित शर्मा के दोहरे शतक से उनकी इस पारी की तुलना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- भारतीय टीम को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा नया ओपनर बल्लेबाज, चौके- छक्कों की जमकर करता बरसात