ऋषभ पंत के बाद अगर किसी विकेटकीपर बल्लेबाज की बात की जाती है तो वह है संजू सैमसन और ईशान किशन। ईशान किशन जहां एक युवा खिलाड़ी है वहीं संजू सैमसन को डोमेस्टिक लेवल का काफी अनुभव है। आइए आज देखते है इन दोनों के आंकड़े।
ईशान किशन के आंकड़े
ईशान किशन ने हाल में ही बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई में दोहरा शतक लगा कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। तबसे ही उन्हें भारत के लिए प्रॉपर सलामी बल्लेबाज माना जा रहा है।
ईशान किशन के आंकड़ों की बात करे तो 10ओडीआई में उन्होंने 53 की औसत से 477 रन बनाए है। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 210 है।
ये भी पढ़ें- अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी भारतीय महिला टीम तो जीत सकती है ICC टी20 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब
इसके अलावा टी 20I में उन्होंने भारत के लिए 21 मैच में 29 की औसत और 129 की औसत से 589 रन बनाए है। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा बतौर विकेटकीपर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 11 कैच और तीन स्टंपिंग की हैं।
संजू सैमसन के आंकड़े
वहीं संजू सैमसन ने भारत के लिए 11 ओडीआई खेले हैं। जिसमें उन्होंने 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं। इसमें उनके दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी लाबभग 104 रहा है।
वहीं टी 20I में उन्होंने अभी तक 16 मैच में 21 की औसत से 296 रन बनाए है। उनका स्ट्राइक रेट 135 हैं। उन्होंने 14 कैच और 4 स्टंपिंग भी की हैं। संजू सैमसन अक्सर 5 या 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने आते है जिससे उन्हें टी20I में ज्यादा गेंद खेलने का मौका नहीं मिलता है।
बेहतर है संजू सैमसन: अनुभव के साथ साथ उनकी कंसिस्टेंसी है उनकी ताकत
अगर आंकड़ों पर जाए तो ओडीआई में संजू सैमसन ईशान किशन से कई बेहतर है। संजू की कंसिस्टेंसी ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। वहीं टी 20I में भी उनका स्ट्राइक रेट जो इस प्रारूप की मांग है ईशान से बेहतर है। अगर अंकड़ो पर जाए तो अनुभव और आंकड़े दोनो ही संजू सैमसन के पक्ष में जाते हैं।
ये भी पढे़ं- धोनी की टीम ने जिसपर खेला बड़ा दांव, अब वो बल्ले से मचा रहा कोहराम, ठोक रहा शतक पर शतक