इंडियन क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बीते बुधवार को एकदिवसीय क्रिकेट की नवीनतम रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
दूसरी तरफ टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने 117 स्थानों की लंबी उड़ान भरी है। ईशान किशन आईसीसी वनडे रैंकिंग में 37वे स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में तकरीबन 3 साल बाद शतक लगाने में कामयाब रहे थे, जिसके इनाम में उन्हें रैंकिंग में लाभ हुआ है। उसी मुकाबले में ईशान किशन ने अपनी डबल सेंचुरी बनाई थी।
बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में शतक जमाने का विराट को मिला फायदा
विराट कोहली ने तीसरे वनडे मुकाबले में 91 गेंदों पर 113 रन बनाए थे। इसके पहले उन्होंने अपने आखिरी वनडे शतक साल 2019 के अगस्त महीने में बनाया था। तब से लेकर अब विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय वनडे में शतक लगाने में कामयाब हुए हैं।
दूसरी तरफ टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश अय्यर ने भी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 82 रन की पारी खेलकर वनडे रैंकिंग में अपना स्थान पहले से बेहतर किया है। अब श्रेयस अय्यर 20वें स्थान से 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें- IPL 2023: धोनी की टीम CSK ने जिस खिलाड़ी को कर दिया था बाहर, अब उसे खरीदने के लिए लग सकती है करोड़ों की बोली
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज को हुआ फायदा
दूसरी तरफ आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में कंगारू टीम के बेहतरीन बल्लेबाज मारनस लाबूशाने न्यू वेस्टइंडीज के विरुद्ध 2 मुकाबलों की सीरीज में तीन शतक लगाकर अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 937 रेटिंग अंक हासिल करके पहले स्थान पर अपनी पकड़ और बेहतर की है।
इस खिलाड़ी ने पिछले हफ्ते पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में 1 दोहरा शतक और 1 शतक लगाने में कामयाबी हासिल की थी। यह बल्लेबाज और अपने हमवतन स्टीव स्मिथ से 62 रेटिंग अंक आगे निकल चुका है।
यह कंगारू खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से 11 वे स्थान पर है। उसमें ऑस्ट्रेलियाई के धाकड़ बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन 961 रेटिंग अंक के साथ टॉप पर थे।
इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ 961 अंक लेकर दूसरे पायदान पर हैं वहीं रिकी पोंटिंग 942 रेटिंग अंक लेकर टॉप टेन में शामिल तीसरे कंगारू प्लेयर हैं। उधर ट्रेविस हेड 6 अंक के लाभ से सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। इस खिलाड़ी ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा (10 वे पायदान) और विराट कोहली (12 वे पायदान) को पछाड़ दिया है।
ये भी पढ़ें : ICC T20I Rankings : सूर्या का जलवा बरकरार, हार्दिक पांड्या भी टॉप 10 में शामिल, जानिए शीर्ष पर कौन काबिज