ईशान किशन को लेकर आईपीएल ऑक्शन में मुम्बई इंडियंस और पंजाब के बीच खरीदने के लिए जबरदस्त होड़ देखने को मिली। मुम्बई किसी भी हाल में आने पुराने खिलाड़ी को टीम में लाने के लिए बेताब दिखा। वहीं पंजाब भी टीम में एक विकेटकीपर बल्लेबाज को किसी भी हाल में पाने के लिए उत्सुक रहा। जिसके बाद अचानक से गुजरात टाइटंस भी इस नीलामी में कूद गया। 12.75 करोड़ रुपए तक तीनों टीमें के बीच यह जंग जारी रहा।
हैरानी की बात यह रही कि सनराइजर्स हैदराबाद की भी एंट्री हुई और ईशान को खरीदने की चाहत में 13 करोड़ रुपए की बोली लगा दी। मुम्बई और हैदराबाद के बीच काफी लंबे समय तक बोली लगती गई। अंत में मुम्बई इंडियंस ने 15 करोड़ 25 लाख में ईशान को खरीद लिया।
🚨 आला रे 🚨
Ishan Kishan 🇮🇳
💰: ₹ 15.25 CR#OneFamily #MumbaiIndians #AalaRe #TATAIPLAuction #IPLAuction— Mumbai Indians (@mipaltan) February 12, 2022
बाएं हाथ का, एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज, कप्तानी का विकल्प, भारतीय खिलाड़ी जो क्रम में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता है। ईशान किशन के ऊपर लगभग सब फ्रैंचाइज़ी नज़र गड़ाए थे। मेगा नीलामी से पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा था इस खिलाड़ी के ऊपर बड़ी बोली लगाई जाएगी।
2016 अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान थे ईशान
किशन की जिंदगी में 2016 में सबसे बड़ा बदलाव आया जब उन्हें ढाका में आयोजित अंडर -19 विश्व कप के लिए भारत के अंडर -19 का नेतृत्व करने के लिए चुना गया।
बल्ले से कम रन (छह पारियों में 73 रन) के बावजूद, एक टूर्नामेंट में जहां ऋषभ पंत ने स्कोरिंग चार्ट को रोशन किया, वह भारत को फाइनल में ले गए और अंत में उपविजेता बने। किशन के बुद्धिमान कप्तानी कौशल ने सबको प्रभावित किया गया था।
2016 में किया था आईपीएल में डेब्यू
किशन को पहली बार 2016 में गुजरात लायंस ने खरीदा था, जब उन्होंने 2016 में बांग्लादेश में अंडर -19 विश्व कप में भारत का नेतृत्व किया था, जहाँ उनकी टीम वेस्ट इंडीज से हार उपविजेता रही थी। अब बंद हो चुकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें 35 लाख रुपये में खरीदा। दो सत्रों में, झारखंड के विकेटकीपर ने 16 मैच खेले और केवल 319 रन बनाए
2020 का साल रहा ब्रेकथ्रू ईयर, फिर बने मुम्बई इंडियंस का हिस्सा
🚨 आला रे 🚨
Ishan Kishan 🇮🇳
💰: ₹ 15.25 CR#OneFamily #MumbaiIndians #AalaRe #TATAIPLAuction #IPLAuction— Mumbai Indians (@mipaltan) February 12, 2022
2018 में, उन्हें मुंबई इंडियंस द्वारा 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। ईशान ने 2018 में 14 गेम और 2019 में सात गेम खेले, जिसमें 16.83 की औसत से सिर्फ 101 रन बनाए। 2020 सीजन ईशान के लिए एक ब्रेकथ्रू सीजन रहा जहां उन्होंने 14 मैच में 57 की औसत से 145 की ऊपर की स्ट्राइक रेट से 516 रन बनाए। 2021 आईपीएल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रह जिस कारण उन्हें रिटेन नहीं किया गया।
वहां उन्होंने 10 मैच में 241 रन बनाए थे। पर युवा साथ में विकेटकीपर होने के कारण उनके ऊपर सबकी ही नज़र थी। आखिरकार ईशान की मुम्बई टीम में वापसी हुई है।