“डबल सेंचुरी लगाने के बाद क्यों 3 मैच नहीं खेला”, रोहित शर्मा के पूछे सवाल पर ईशान किशन ने दिया मजेदार जवाब

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने 12 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने 208 रनों की बड़ी पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

मुकाबले में दोहरा शतक लगाने वाले शुभ्मन गिल का मुकाबले के बाद ईशान किशन और रोहित शर्मा ने डबल सेंचुरी जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटरों के क्लब में जोरदार स्वागत किया है। मुकाबले के बाद की गई इस बातचीत का वीडियो वायरल है।

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ जडा था दोहरा शतक

आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा, शुभ्मन गिल और ईशान किशन के बीच हुई इस बातचीत में कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन से एक मजाकिया अंदाज में खड़ा सवाल किया। जिसके जवाब में ईशन किशन ने बात करते हुए कुछ ऐसा कह दिया है कि तीनों हंसने को मजबूर हो गए हैं।

ईशान किशन बांग्लादेश के दौरे पर खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहे थे। लेकिन इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीनों मुकाबलों के दौरान बेंच पर बैठना पड़ा था।

ये भी पढ़ें :ईशान किशन या फिर संजू सैमसन…टीम इंडिया के लिए कौन है ज्यादा बेहतर बल्लेबाज-विकेटकीपर; आकंड़े बताते हैं सबकुछ

रोहित ने कहा कुछ ऐसा

भारत और श्रीलंका के बीच हाल में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान केवल राहुल भारतीय टीम में शामिल थे ऐसे में ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में तरजीह नहीं दी गई। ऐसे में इस मामले पर बातचीत करते हुए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि आपने तो श्रीलंका के खिलाफ 200 बनाए थे फिर भी आपको तीन मुकाबलों में खेलने का मौका क्यों नहीं मिला?

इसके जवाब में इशान किशन ने रोहित शर्मा पर पलटवार करते हुए कहा कि भैया कप्तान तो आप ही थे। ईशान किशन के ऐसा कहने के बाद तीनों क्रिकेटर ठहाके लगाकर हंस पड़े।

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम इंडिया अब सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत के लिए पहले वनडे मुकाबले में शुभमन गिल ने 208 रनों की बड़ी पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें : IND vs SL: पहले टी20 मुकाबले में जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट