Ind vs Wi: भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अब खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है।
वेस्टइंडीज सीरीज पर अपना डेब्यू टेस्ट खेलने वाले ईशान किशन दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से नंबर 4 की बल्लेबाजी के लिए आए थे। नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए इशान किशन ने शानदार अर्धशतक लगाया है। जिसके बाद अब ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर बहुत बड़ी बात कही है और बयान दिया है।
इस वजह से नंबर चार पर उतरे थे ईशान किशन
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए भेजने का फैसला रोहित शर्मा का नहीं था।
ईशान किशन ने बयान देते हुए कहा है कि, “मुझे पता था कि टीम इंडिया को मुझसे क्या चाहिए। जिसका नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए सभी लोगों ने मेरा समर्थन किया खासकर विराट कोहली ने कहा कि जाओ तुम अपना खेल खेलो।
ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट का पहला अर्धशतक लगाया है। ईशान किशन ने 34 गेंदों में 52 रन बनाए हैं। इस दौरान ईशान किशन ने चार चौके और 2 छक्के भी लगाए हैं।”
आज होगा मैच का निर्णय
आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज पांचवा दिन होगा। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रनों का टारगेट दिया है। वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए अभी भी 289 रनों की जरूरत है तो अगर टीम इंडिया की बात करें तो उसे 8 विकेट चटकाने होंगे तब वहां टेस्ट मैच जीतेगी।