INDvsSA : दूसरे वनडे में कैसा रहेगा मौसम का हाल…क्या बारिश का है साया? जानिए यहां

भारत शुक्रवार, 21 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला को बराबर करने की उम्मीद कर रहा होगा। पहले ODI में मेजबान टीम का दबदबा रहा। उन्होंने एकदिवसीय मैच में केएल राहुल की नेतृत्व वाली टीम को 31 रन से हराया।

ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकता है मौका

images 39 5

पहले मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज फॉर्म से बाहर दिखे। जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने भारत को 297 रन का लक्ष्य दिया। साथ ही भारतीय मध्यक्रम एक बार फिर लड़खड़ाया जिस के चलते भारत 31 रन से हार गया। इस बार टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

इस मैच में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ भी खेलते हुए नज़र आ सकते है। टीम अपेक्षा कर रही होगी कि वह ऊना शानदार फॉर्म यहां भी जारी रखे और टीम को शिखर के साथ एक मजबूत शुरुआत दे।

आइए जानते है आज के मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Weather Report)

IMG 20220121 110833 898

पार्ल शहर में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को तापमान अधिक गर्म रहेगा। सुबह और दोपहर में धूप खिली रहेगी और आद्रता लगभग 35 प्रतिशत रहेगी। आज पार्ल में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहेगा। बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। जिसके चलते 100 ओवर बिना किसी परेशानी के डाले जा सकते हैं।

बल्लेबाजी के लिए अच्छा है पिच

images 41 5

पिछले मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए इस ग्राउंड में 297 रन बनाए थे। जिससे समझ जा सकता है कि गए पिच बैटिंग के लिए काफी अच्छा है। भारत अपने मध्यक्रम और प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर यहां अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकता है।

ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

सलामी बल्लेबाज : शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़; मध्यक्रम : विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल; आल राउंडर : वैंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर;  तेज गेंदबाज : भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराहच स्पिनर : युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें- IND vs SA: दूसरे वनडे में ऐसे हो सकती हैं Team India की बल्लेबाजी क्रम, ऋतुराज को मिल सकता है ओपनिंग का मौका