IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 47 रन की लीड बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के अभी 6 विकेट बचे हुए हैं। फिलहाल पीटर हैंडकॉम्ब और कैमरन ग्रीन क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं भारत की तरफ से सारे विकेट रविंद्र जडेजा ने लिए। उन्होंने चार विकेट लिए।
कल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अभी 156/4 रन है। वहीं भारतीय टीम 109 रन पर ऑल आउट हो गई थी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (22) ने बनाए।
इंदौर टेस्ट के पहले दिन बने कुल 10 एतिहासिक रिकॉर्ड, आईये डालते है इन रिकॉर्ड्स पर एक नज़र
1. केवल दो भारतीयों के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000+ रन और 500+ विकेट हैं।
कपिल देव
रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा ने आज लिया अपना 500वां विकेट
2. घरेलू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे कम टोटल:
104 – मुंबई में, 2004
105 – पुणे में, 2017
107 – पुणे में, 2017
109 – इंदौर में, 2023
3. IND टेस्ट में IND को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया द्वारा लिए गए सबसे कम ओवर:
33.2 ओवर – आज
33.5 ओवर – पुणे, 2017 में
40.1 ओवर – पुणे में, 2017
4. टॉड मर्फी ने सीरीज में तीसरी बार विराट कोहली को आउट किया।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन बना कप्तान
5. WTC में न्यूनतम औसत (न्यूनतम 1000 रन)
27.76 – रोरी बर्न्स
27.85 – जोस बटलर
29.58 – चेतेश्वर पुजारा
6. मैथ्यू कुह्नमैन ने आज अपना मैडेन फाइव विकेट हॉल लिया।
7. आज के दिन पूरे 14 विकेट गिरे, भारतीय पारी में 10 तो ऑस्ट्रेलियन पारी में 4 विकेट गिरे।
8. टेस्ट में सबसे ज्यादा बार किसी गेंदबाज के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज का आउट होना
12 – पुजारा बनाम नाथन लियोन*
12 – पुजारा बनाम जेम्स एंडरसन
12 – गावस्कर बनाम डी अंडरवुड
11 – गावस्कर बनाम माइकल होल्डिंग
11 – गावस्कर बनाम इमरान खान
9. एशिया में टेस्ट मैचों में गैर एशियाई गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट :-
128* – नाथन लियोन
127 – शेन वार्न
98 – डेनियल विटोरी
92 – डेल स्टेन
82 – जेम्स एंडरसन
77 – कर्टनी वॉल्श
10. रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पारी में स्टंप आउट होने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।
माइकल क्लार्क और शेन वॉटसन (दोनों 2013 में) बीजीटी में स्टंप आउट होने वाले अन्य दो कप्तान हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS : लंच तक टीम इंडिया की हालत पतली, 100 रनों के अंदर गिरे 7 विकेट, कोहली, रोहित, पुजारा सब फेल