इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में गुरुवार की रात खेले गए एक मुकाबले में सीएसके की टीम ने आखिरी गेंद पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को परास्त करके इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की है।
मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले में सीएसके के सामने जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए सीएसके की टीम को शुरुआती झटके लगे मगर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने संयम भरी पारी खेलते हुए आखिरी गेंद पर चौका जड़कर सीएसके को जीत दिला दी।
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) द्वारा सीएसके को जीत दिलाने पर मुकाबले के बाद टीम के कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने धोनी की जमकर सराहना की।
Ravindra Jadeja को था इस बात का विश्वास
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा,” जिस तरह से मैच जा रहा था, हम काफी तनाव में थे। लेकिन हम जानते थे कि खेल का महान ‘फिनिशर’ खेल रहा है और अगर वो आखिरी बॉल खेला तो वो मैच खत्म करके ही रहेगा। धोनी ने दुनिया को दिखा दिया कि वो अब भी मैच का ‘फिनिशर’ है।”
CSK को फील्डिंग के स्तर को होगा उठाना
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। उनके यहां तक पहुंचने में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के फील्डरों का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने खराब फील्डिंग करते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को जीवनदान दिए और रन लुटाए।
कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) खुद दो बार कैच पकड़ने में असफल हुए। टीम द्वारा खराब क्षेत्ररक्षण को लेकर बात करते हुए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा,” मैं कभी भी फील्डिंग को हल्के में नहीं लेता और इस पर काम करना होगा। हमें अपनी फील्डिंग पर कुछ काम करना होगा और कैच लेने होंगे क्योंकि हम हर मैच में कैच नहीं छोड़ सकते।”
धोनी ने चौका जड़कर दिलाई थी अंतिम गेंद पर जीत
अगर मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच में मुकाबला नवी मुंबई स्थित डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने तिलक वर्मा (51) की दमदार पारी की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 155 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।
दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंबाती रायडू (Ambati Raydu) ने 40 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद अंतिम ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन प्रीटरियोस ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद रहते हुए आखिरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई। मुकाबले में मुंबई के शीर्ष क्रम को ध्वस्त करने वाले मुकेश चौधरी (3 विकेट) को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।