जामिया मिलिया इ’स्लामिया में एक बार फिर से फा’यरिं’ग की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है फा’यरिं’ग के दौरान दो सं’दिग्ध देखे गए, फिलहाल फायरिंग के बाद वे फ’रा’र हो गए। यह घ’टना जामिया मिलिया इ’स्ला’मिया के गेट नंबर पांच पर हुई है। मीडिया रिपो’र्ट के मुताबिक एक सं’दि’ग्ध ला’ल रंग की जैकेट पहने हुए थे। इसमें से एक ला’ल रंग की स्कूटी चला रहा था, हालांकि इस फायरिंग में अभी तक किसी के घा’य’ल होने की सूचना सामने नहीं आई है।
मीडिया रिपो’र्ट के मुताबिक, जिस समय फा’य’रिंग हुई। वहां पर मौजूद छात्रों के बीच में अचा’नक भ’गद’ड़ म’च गई। इसके अलावा घ’टना के बाद वहां बड़ी संख्या में छात्र पहुंचने लगे। साथ ही ना’राज छात्रों ने फा’यरिं’ग की घ’टना को लेकर प्र’दर्शन किए। गौरतलब है कि इसके पहले 30 जनवरी को भी यूनिवर्सिटी के बाहर जब नागरिकता संशो’धन कानून के खिला’फ वि’रोध प्र’दर्शन चल रहा था। तभी कहीं से नाबा’लिग युवक आया और उसने फा’यरिं’ग कर दी। इसकी वजह से एक छात्र ज’ख्मी हो गया था। बताया जा रहा है घा’यल छात्र का नाम शादाब फारुख था, जिसका इलाज ए’म्स में चल रहा है।
फिलहाल वह ठीक है, हालांकि इस घ’टना के बाद दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसी’पी में चिन्मय बिस्वाल का त’त्काल प्रभा’व से ट्रांसफर हो गया। उनको चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाया गया है। चुनाव आयोग का कहना है इलाके की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें, दक्षिण-पूर्व दिल्ली के अंतर्गत ही जामिया यूनिवर्सिटी और शा’हीन बाग इलाका आता है और बीते दिनों जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर और शाहीन बाग दोनों ही जगह में फाय’रिंग की घट’ना सामने आयी थी।
लेकिन आज की घ’टना से एक बार फिर प्रशा’सन पर स’वाल ख’ड़े होते है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 8 फरवरी 2020 को होने हैं जबकि 11 फरवरी को मतों की गणना होगी। चुनाव की तारीख के एलान के बाद ही सभी पार्टियों चुनाव प्रचार में जुट गई हैं।