पुलवामा में सु’रक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। खबर है कि पुलवामा में जारी एन’कांउ’टर में हि’ज्बुल मुजा’हिदीन का टॉप क’मांडर रियाज नायकू को से’ना के जवानों ने मा’र गि’राया है।
टाइम्स नाउ चैनल के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के बेगीपोरा और अवंतिपोरा में आ’तंकियों और सुर’क्षाबलों के बीच कई समय से मुठ’भेड़ चल रही थी। वहीं पुलवामा में जारी एनका’उंट’र के बीच श्रीनगर में मोबाइल और इंटरनेट सेवा भी बं’द कर दी गई । इसी बीच अवं’तीपोरा में सुर’क्षाबलों ने दो आतं’की मा’र गिराए। वहीं पुलवामा के बेगीपोरा में से’ना के जवानों ने हि’ज्बुल मुजा;हिदीन के आ’तंकी रियाज नायकू की को एन’काउंटर में ढे’र कर दिया, हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि आनी बाकी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुर’क्षाबलों को हि’ज्बुल मुजा’हिदीन के टॉप क’मांडर रियाज नाइकू के छिपे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद मंगलवार रात को 11 बजे से ऑपरे’शन शुरू हुआ। वहीं रात को 12:15 बजे आतं’कियों से मुठ’भेड़ शुरू हुई।
#UPDATE Contact established in the third operation in Beighpor area of Awantipora. Top terrorist commander is trapped. Exchange of fire on: Jammu & Kashmir Police https://t.co/VoY2F95Rel
— ANI (@ANI) May 6, 2020
हि’ज्बुल मुजाहिदीन के आ’तंकी रियाज नायकू को लेकर भारतीय से’ना ने उसके ऊपर 12 लाख रुपये का इनाम रखा था। आ’तंकी रियाज नायकू को सब्जार बट की मौ’त के बाद रियाज को हि’ज्बुल का क’मांडर बनाया गया था। जिसके बाद रियाज नायकू ने घाटी में कई सारी वार’दातों को अंजाम दिया।
आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर के हं’दवाड़ा में सुरक्षा’बलों और आतं’कियों के बीच हुई मु’ठभेड़ में दो आतं’कियों को मा’र गिरा’या गया। लेकिन इस एन’काउंटर में से’ना के एक कर्नल और मेजर समेत 5 सुर’क्षाकर्मी शही’द हो गए थे। इस मुठ’भेड़ में श’हीद हुए लोगों में से’ना के 2 जवान और जम्मू-कश्मीर पु’लिस के एक क’मांडो भी शामिल थे। वहीं हंदवाड़ा जिले में सोमवार को एक बार फिर आतं’कियों ने सुर’क्षाबलों पर ह’मले की वार’दात को अंजाम दिया। आतं’कियों ने हंदवाड़ा के काजियाबाद इलाके में सीआरपीएफ की एक पट्रो’लिंग टीम पर फाय’रिंग की। इस ह’मले में सीआरपीएफ के 3 जवान श’हीद हो गए। इस हमले में शामिल एक आतं’की को मा’र गिराया गया।