J&K के हंदवाड़ा में भारतीय सेना के हाथ लगीं बड़ी कामयबी, मा’रा गया लश्कर का टॉप कमांडर ‘हैदर’

New Delhi: एक ओर जहां देश के अंदर डॉक्टर्स, नर्स और पुलिस देश के लोगों को कोरोना से बचा रहे है। वहीं जम्मू – कश्मीर में भारत की सेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल कश्मीर के हंदवाड़ा राजवार इलाके में भारतीय जवान और आतंकियों के बीच में एक भीषॉ’ण मु’ठभेड़ हुई।

इस मु’ठभेड़ में सेना ने दो विदेशी आंतकियों तो मौ’त के घा’ट उतार दिया है। इन दो विदेशी आ’तंकवादियों के अलावा सेना ने इस एन’काउंटर में ल’श्कर कमां’डर हैदर को भी मा’र गिराया है। वैसे भारतीय सेना के इस ऑपरे’शन में सेना के दो बड़े ऑफिसर को लेकर 5 जवान भी शही’द हो गए है। इस मुठभेड़ में भारत ने अपने एक कर्नल, एक मेजर, दो सेना के जवान और J&K पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर खो दिया है।

1 4

शही’द होने वालों में 21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा शामिल हैं। वह इससे पहले भी कई सफल आतं’कवाद-रोधी अभियानों का हिस्सा रहे थे। अधिकारियों ने इंडिया टुडे न्यूजपेपर को बताया कि  कर्नल शर्मा 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर थे तथा उन्हें कश्मीर में दो बार वीरता पदक से सम्मानित किया जा चुका था।

Background 1

आज हंदवाड़ा में श’हीद हुए बाकी सुरक्षाकर्मियों में एक मेजर भी थे। जिनका नाम अनुज सूद है, वहीं दो भारतीय सेना के जवान नाइक राजेश और लांस नायक दिनेश भी वीरगति को प्राप्त हुए है। प्रिलिमनरी नोटिफिकेशन के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने ये अभियान शुरू किया गया था।

जब उन्हें इंफोर्म किया गया कि चंगिमुल्ला, हंदवाड़ा में एक घर के अंदर आम नागरिकों को बंधक बनाया जा रहा था। पांच सुरक्षाकर्मियों वाली एक टीम ने आतंकवादियों के कब्जे वाले जगह पर एंट्री कर जीत हासिल की। हमारे बहादुर जवानों ने सफलता पूर्वक नागरिकों को निकालने में कामयाब रहे।