जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि यहाँ पर पुंछ के सूरनकोट में आ’तं’कि’यों से मु’ठ’भे’ड़ के दौरान एक JCO समेत पांच जवान श’ही’द हो गए। जानकारी के अनुसार, जहाँ पर जवान श’ही’द हुए हैं वहां पर तीन आ’तं’कि’यों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद ज’वा’नों ने कारर्वाई करते हुए एनका’उं’टर शुरू किया वहीं इस एन’का’उंटर के दौरान JCO समेत पांच जवान श’ही’द हो गए।
वहीं ये एनकाउंटर अभी भी जारी है। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आ’तं’क’वा’दियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सूरनकोट में डीकेजी के पास एक गांव में त’ड़’के एक अभियान शुरू किया गया। वहीं रक्षा विभाग के पीआरओ ने कहा कि खु’फिया इनपुट्स के आधार पर सेना की तरफ से सुबह पुंछ जिले के सूरनकोट इलाके में गांवों के पास घे’रा’बं’दी की गई।
A junior commissioned officer (JCO) & four soldiers killed in action during a counter-terrorist operation in the Rajouri sector in the Pir Panjal ranges: Sources
— ANI (@ANI) October 11, 2021
आ’तं’क निरोधी ऑप’रे’शन के दौरान पुंछ में एक जेसीओ समेत पांच जवान घा’य’ल हो गए।इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि इन सभी को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया। लेकिन, इन्होंने दम तो’ड़ दिया।
आपको बता दें, इससे पहले, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और बांदीपुरा जिले में सोमवार को सु’रक्षा बलों के साथ मु’ठ’भे’ड़ में दो आतं’कवा’दी मा’रे गए और एक पुलिसकर्मी घा’य’ल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतं’कवा’दि’यों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अ’नंत’नाग जिले के वेरिनाग इलाके के खागुंड में घे’रा’बं’दी कर त’लाश अभियान शुरू किया था। आ’तंकवा’दियों के सुरक्षा बलों पर गो’ली’बा’री करने से अभियान मु’ठ’भे’ड़ में त’ब्दील हो गया। बल ने भी गो’ली’बा’री का मा’कूल ज’वाब दिया।