ऐसा लग रहा भूकंप अपने प्रकोप दिखाने के अंदाज में है, ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि पिछले दिन ही तजाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं इसके बाद से आज भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए है, बता दें कि आज के दिन ये भूंकप झटके जापान की धरती पर महसूस किए गए है। आज भूंकप के झटकों से जापान की धरती थर्राथरा उठी है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, जापान के ईस्ट सी बीच पर ये भूकंप आया है जिसे रिक्टर पैमाने पर मापने के बाद पता चला कि इसकी तीव्रता 7.1 है। हालांकि इस समय देश के अंदर सुनामी के आने की वर्निंग नहीं जारी की गई है। खबरों से मिली जानकारी में बताया गया है कि जापान में आए इस भूकंप की वजह से 9.5 लाख से ज्यादा घरों की बिजली चली गई है। जापान में आए इस भूंकप की ज्यादा जानकारी देते हुए अमरीकी जिओलॉजिकल सर्वे यानी USGS ने कहां है कि भूकंप का सेंटर जापान का फुकुशिमा के करीब था,और 54 किलोमीटर की गहराई तक था।
BREAKING: Large magnitude 7.2 earthquake strikes off the coast of Japan. Shaking felt across a large area including in Tokyo. #Japan #earthquake
https://t.co/Kl6TK2FSJ3— Global News Network (@GlobalNews77) February 13, 2021
वहीं दूसरी ओर जापान मेटेरोलॉजिकल एजेंसी यानी JMA की तरफ से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नॉर्थ- ईस्ट जापान के बीच पर आया ये भूकंप का झटका इतना तगड़ा था कि इसके झटके ने फुकुशिमा, मियागी और बाकी एरिया को बुरी तरह से हिला कर रख दिया था।
जापान के सरकारी न्यूज चैनल NHK TV ने अपनी खबर में बताया कि शुक्र हैं कि इस भूकंप की वजह से फुकुशिमा में स्थित दाई- इचि परमाणु संयंत्र में किसी तरह की कोई खराबी नहीं आई है, हालांकि फिलहाल इसकी छानबीन का काम तफतीश के साथ किया जा रहा है। वैसे अभी तक भूकंप की वजह से देश के बाकी जगहों पर स्थित परमाणु संयंत्रों में भी किसी के खराब होनें की कोई खबर सामने नहीं आई है।